Netflix Update: आज के समय में देखा जाए तो फोन चाहे कोई भी हो, लोग अपने इंटरटेनमेंट का फूल बंदोबस्त करके रखते हैं और नेटफ्लिक्स यह एक बहुत अच्छा जरिया माना जाता है जिसके तहत लोग अपनी पसंदीदा फिल्म और वेब सीरीज को देखते हैं, लेकिन इस वक्त देखा जाए तो कुछ ऐसे डिवाइस की लिस्ट सामने आई है जिसमें अब नेटफ्लिक्स (Netflix Update) एप सपोर्ट नहीं करेगा.
इसे इन फोन में पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यह आपके लिए जानना बहुत जरूरी है कि कहीं आपके पास जो स्मार्टफोन है, वह भी इस लिस्ट में शामिल तो नहीं.
Netflix Update: इन डिवाइस में नहीं चलेगा नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स (Netflix Update) द्वारा खुद इस बात का ऐलान किया गया है कि वह ios 16 और आईपैड os 16 को अब सपोर्ट नहीं करेगा. व
हीं ios 17 या उसके बाद के वर्जन को चलाने के लिए नेटफ्लिक्स अपने ऐप को अपडेट कर देगा यानी की मुख्य रूप से नेटफ्लिक्स द्वारा इस बात की घोषणा उन डिवाइस को ज्यादा प्रभावित करेंगी जिन्हें ios 17 में अपडेट नहीं किया जा सकता है.
इस लिस्ट में देखा जाए तो आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस, आईफोन एक्स, एप्पल के पहले जेनरेशन का आईपैड प्रो और आईपैड 5 टैबलेट शामिल है, जिसमें आप अब नेटफ्लिक्स (Netflix Update) का आनंद नहीं ले सकते हैं.
अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों किया गया है तो आपको बताद दें कि पुराने वर्जन पर ऐप का सपोर्ट बंद सिक्योरिटी की वजह से किया जाता है.
इस कारण होता है ऐसा
जो भी पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, उसकी वजह से पुराने ओएस पर कंपनी अपने लेटेस्ट ऐप अपडेट का सपोर्ट करना बंद कर देती है. हालांकि इस बात का ध्यान रखे कि जिनके पास ios 16 पर चलने वाला एप्पल डिवाइस है.
नेटफ्लिक्स के वह ग्राहक अभी भी अपने ऐप के मौजूदा वर्जन का अपने अकाउंट में एक्सेस कर सकते हैं, लेकिन आने वाले समय में आपके लिए यह सेवा बंद हो सकती है.
आईओएस 17 या आईपैड os 17 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइस ऐप के लेटेस्ट वर्जन को अब सपोर्ट नहीं करेंगे.