साइबर अपराधियों के निशाने पर अब Netflix Users हैं और वह उन्हें Netflix Scam के जरिए निशाना बना रहे हैं। इस OTT प्लेटफॉर्म को यूज करने वाले यूजर्स को अब काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है। जरा सी लापरवाही बरतने पर उनका Bank Account खाली हो सकता है। हम आपको इस आर्टिकल में Netflix Scam के बारे में डिटेल बताने वाले हैं कि कैसे Scammer आपको चूना लगाते हैं और कैसे आप इससे सतर्क रह सकते हैं।
Netflix Scam : फिशिंग स्कैम के जरिए बना रहे निशाना
Netflix यूज करने वाले ग्राहकों से साइबर अपराधी फिशिंग स्कैम के जरिए ठगी कर रहे हैं। इस तरह के Scam में साइबर अपराधी Netflix यूजर्स को नकली ई-मेल भेजकर यूजर्स से Payment Detail अपडेट करने के लिए कहते हैं। जैसे ही कोई इन नकली E-mails पर अपना पेमेंट डिटेल अपडेट करता है, सीधे साइबर अपराधी यूजर के Bank Account पर हमला करते हैं। इस Scam में स्कैमर आपके अकाउंट को पूरी तरह खाली कर सकते हैं।
जानिए क्या है Netflix Scam
द मिरर की एक रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें बताया गया है कि अपराधी Scam करने के लिए इसके यूजर्स को फिशिंग ई-मेल भेज रहे हैं। बताया गया है कि इस फर्जी E-mail का सब्जेक्ट होता है ‘कृपया पेमेंट डिटेल्स कंप्लीट करें’। यह मेल आपको देखने में पूरी तरह ऑफिशियल ही लगता है क्योंकि इसमें Scam सेम कलर के लोगो, फॉन्ट का यूज करते हैं। इससे यूजर्स पूरी तरह धोखा खा जाते हैं और Netflix Scam में फंस जाते हैं।
पेमेंट डिटेल अपडेशन में समस्या बताकर बनाते हैं निशाना
Scam में जैसे ही फिशिंग ई-मेल पर दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो उन्हें Netflix के नकली लॉगइन पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाता है। इसके बाद Payment Detail Updation में समस्या बताकर इस पेज पर यूजर्स से Netflix के क्रेडेंशियल, क्रेडिट-डेबिट कार्ड डिटेल्स जैसी अहम जानकारियां मांगी जाती है। इसके बाद Scammer आपके Bank Account को खाली कर सकते हैं।
Netflix Scam से ऐसे रहें सतर्क
Scam से बचने के लिए किसी भी E-mail को ओपेन करने से पहले उसके सेंडर एड्रेस और दूसरी डिटेल को ध्यान से देखें। किसी भी अनजान link पर क्लिक करने से पहले उसे अच्छे से वेरीफाई करें। Netflix या दूसरी कोई भी कंपनी अपने यूजर्स से मेल के जरिए पासवर्ड या बैंकिंग जैसी डिटेल नहीं मांगती। ऐसे में इस तरह के E-mails के जाल में बिल्कुल न फंसें।
यह भी पढ़ेंः-बिना केबल के मिलेगा High Speed Internet, Taara Chip से दूरदराज के इलाकों में मिलेगी सस्ती और तेज कनेक्टिविटी