अगर आप मोबाइल रिचार्ज के साथ ही Popular OTT Platforms के जरिए वेब सीरीज, फिल्मों और लाइव स्पोर्ट्स का मजा उठाना चाहते हैं तो अब आपको अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है। Airtel Company ने हाल ही में एक धमाकेदार प्लान पेश किया है, जिसमें आपको एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है। इसमें आपको 25 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का मजा मिलेगा। आइए आपको बताते हैं Airtel OTT Pack Plans की सारी डिटेल।
Airtel का 279 रूपए वाला प्लान है खास
Airtel OTT Pack Plans की बात करें तो 279 रूपए की कीमत में आने वाला यह पैक दो वेरिएंट में आता है। पहले वेरिएंट में एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले ऐप के जरिए सीधा सब्सक्रिप्शन बेस्ड पैक मिलता है। इसमें आपको नेटफ्लिक्स बेसिक, जी5, जियो सिनेमा और एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलता है। Validity की बात करें यह 30 दिनों तक की है। दूसरा वेरिएंट कंटेंट ओनली पैक है। इसमें आपको ऊपर बताए गए सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मिलते हैं और साथ में 1 जीबी डेटा भी मिलता है।
598 रूपए वाला प्लान है खास
अगर आप Airtel OTT Pack Plans में अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट का मजा भी लेना चाहते हैं तो 598 रूपए वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें नेटफ्लिक्स, जी5 और एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले का फुल सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 5G सपोर्ट के साथ डेटा भी मिलता है।
1,729 रूपए वाले प्लान में ये चीजें हैं खास
OTT Pack Plans में अगर 1,729 रूपए वाले प्लान की बात करें तो यह 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें भी आपको नेटफ्लिक्स, जी5 और एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले का फुल सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस तरह आपको एक बार रिचार्ज करने के बाद 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का मजा मिलता रहेगा।
यह भी पढ़ेंः-BFS: मौसम की सटीक जानकारी देने में भारत बनेगा विश्व गुरू, लॉन्च किया ऐसा सिस्टम