NEET UG 2025 की काउंसिलिंग को लेकर एक और बड़ा अपडेट आया है। जिन छात्रों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया था, उनके लिए ये किसी राहत से कम नहीं है। मेडिकल में एडमिशन का सपना देख रहे छात्रों के लिए राउंड-1 काउंसिलिंग की रजिस्ट्रेशन डेट एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब स्टूडेंट्स 3 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीडब्ल्यूबीडी छात्रों के अनुरोधों को देखते हुए इसे आगे बढ़ा दिया गया है। अबकी बार प्रोसेस में थोड़े बदलाव भी हुए हैं, जो छात्रों को जानना जरूरी है।

NEET UG 2025: क्यों बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की तारीख?

NEET UG 2025 काउंसिलिंग की तारीख इसलिए बढ़ाई गई है क्योंकि PWD कैटेगरी के कई बच्चों ने MCC से कहा था कि उनका विकलांगता वाला सर्टिफिकेट अभी तक नहीं बन पाया है। वो अभी सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया में हैं। इसलिए MCC ने तय किया कि सभी को बराबर मौका मिले। अब रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 3 अगस्त कर दी गई है ताकि कोई भी बच्चा सिर्फ दस्तावेज की देरी की वजह से पीछे न रह जाए।

कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा। यह वहां आने के बाद UG काउंसलिंग वाले हिस्से में जाना होगा, जहां आवेदन से जुड़ा लिंक मिलेगा। उसी लिंक से फॉर्म भरकर प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। स्टूडेंट्स को अपने डॉक्यूमेंट्स जैसे NEET रोल नंबर, स्कोर कार्ड, आधार कार्ड और फोटो अपलोड करने होंगे। रजिस्ट्रेशन फीस कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग है। पेमेंट के बाद ही फॉर्म सबमिट होगा।

कुल चार चरणों में होगी काउंसलिंग

NEET UG 2025 की काउंसलिंग कुल चार चरणों में होगी। राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। हर चरण में अलग-अलग स्टूडेंट्स को मौका मिलेगा। जो पहले राउंड में शामिल नहीं हो पाए या जिन्हें सीट नहीं मिली, वे अगले राउंड में हिस्सा ले सकते हैं।

यह भी पढे़ंः- iPhone 16 Pro की कीमतों में भारी गिरावट : अमेजन और फ्लिप्कार्ट पर तगड़े डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर

अगला स्टेप क्या होगा?

रजिस्ट्रेशन के बाद चॉइस फिलिंग और ऑप्शन लॉकिंग का प्रोसेस शुरू होगा। इसके बाद सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आएगा और फिर कॉलेज रिपोर्टिंग करनी होगी। MCC की गाइडलाइंस के मुताबिक, हर स्टेप का टाइमटेबल वेबसाइट पर अपडेट होता रहेगा, इसलिए स्टूडेंट्स को रोजाना चेक करते रहना चाहिए।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।