नई दिल्लीः Luxury Vehicles में घूमने वालों का सपना अब पूरा हो सकेगा क्योंकि भारत सरकार एक ऐसा अनुबंधन साइन करने जा रही है जिसके बाद बड़े ब्रॉड्स की कारें और दो पाहिया वाहनों के दाम में भारी गिरावट आ सकती है। बता दें भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को मंजूरी मिल गई है।
इसके चलते अब ब्रिटेन में Luxury Vehicles कारें और बाइक पहले के मुकाबले भारत में काफी सस्ती कीमत पर उपलब्ध होंगी। इस समझौते के तहत ब्रिटेन से पूरी तरह से निर्मित (सीबीयू यूनिट) के रूप में भारत आने वाले वाहनों पर अब तक 100 प्रतिशत से अधिक आयात शुल्क लगता था। लेकिन अब इसे घटाकर सिर्फ 10 प्रतिशत कर दिया जाएगा, वह भी एक निश्चित कोटे के तहत।
Luxury Vehicles: इन ब्रैंड्स को होगा लाभ

इस डील से खास तौर पर ब्रिटिश Luxury Vehicles को फायदा होगा, जिसमें रोल्स रॉयस, बेंटले, जगुआर लैंड रोवर, लोटस, एस्टन मार्टिन और मैकलारेन शामिल हैं। इसके साथ ही इस नए फैसले से बीएसए (क्लासिक लीजेंड्स के स्वामित्व वाली), नॉर्टन (टीवीएस की कंपनी) और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स (ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स) जैसी दोपहिया वाहन कंपनियां भी भारत में मजबूत हो सकेंगी।
कितनी घट सकती हैं कीमतें
अभी करोड़ों में कीमत वाली लग्जरी कारों की कीमतें FTA के तहत काफी हद तक कम हो जाएंगी। लेकिन यह छूट हर कार पर नहीं मिलेगी। यह 10 प्रतिशत आयात शुल्क एक निश्चित संख्या में कारों और एसयूवी पर ही लागू होगा। यानी कारें सस्ती तो होंगी, लेकिन सीमित इकाइयों में। फिलहाल इस समझौते की पूरी जानकारी ऑटो कंपनियों के साथ साझा नहीं की गई है।
भारतीय ऑटो पार्ट्स उद्योग को भी होगा फायदा
FTA से न सिर्फ वाहनों की कीमत कम होगी, बल्कि भारत में बने ऑटो पार्ट्स की मांग भी बढ़ेगी। क्योंकि अब वैश्विक कंपनियां भारत से ज्यादा माल मंगवाएंगी। इतना ही नहीं, यह समझौता श्रम और प्रौद्योगिकी आधारित क्षेत्रों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगा।
भारत से ब्रिटेन को Luxury Vehicles का निर्यात बढ़ेगा
इस समझौते से भारत में बनी कारों और दोपहिया वाहनों को अब ज्यादा संख्या में ब्रिटेन में निर्यात किया जा सकेगा। खास तौर पर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनियों के लिए अब ब्रिटेन में कारोबार शुरू करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-सिर्फ 51 हजार रूपए में बुक हो जाएगी MG Motors की ये लग्जरी कार, फीचर्स देख हो जाएंगे दीवाने