Nandini Piramal: भले ही मुकेश अंबानी इस वक्त एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं लेकिन उनकी बेटी ईशा अंबानी अब पिरामल परिवार की बहू है, जिन्होंने 12 दिसंबर 2018 को बिजनेसमैन आनंद पिरामल के साथ शादी की, लेकिन यह परिवार अंबानी परिवार की तरह लाइमलाइट में नहीं रहता है.
आप सोशल मीडिया पर बहुत कम ही देखेंगे कि पिरामल परिवार की तस्वीर आती है, पर इस वक्त अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी को पिरामल परिवार की बेटी नंदिनी पिरामल (Nandini Piramal) कडी़ टक्कर दे रही है जो कि ईशा अंबानी के पति आनंद पिरामल की बहन है यानी कि रिश्ते में नंदिनी पिरामल (Nandini Piramal) ईशा की ननद हुई.
बिजनेस में देती है कडी़ टक्कर
बात अगर नंदिनी पिरामल (Nandini Piramal) की करें तो उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीतिक, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र की डिग्री हासिल की है और इस वक्त वह बिजनेस में अपनी अहम भूमिका निभाती है. मौजूदा समय में वह इंटरप्राइजेज लिमिटेड और पिरामल फार्मा लिमिटेड की चेयरपर्सन और नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर है.
इतना ही नहीं वह पिरामल ग्रुप में आईटी और एचआर विभाग की जिम्मेदारी भी संभालती है. कारोबार के अलावा ईशा अंबानी की ननद समाज सेवा में भी काफी आगे है. वह पीरामल फाउंडेशन और पिरामल सर्वजल की एडवाइजर भी है. नंदिनी (Nandini Piramal) अपने इस फेडरेशन के माध्यम से देश के 20 राज्यों में साफ पानी और पिरामल स्वास्थ्य, पिरामल स्कूल आफ लीडरशिप की जिम्मेदारी संभालती है.
करोड़ों की मालकिन है Nandini Piramal
आपको बता दे कि ईशा अंबानी की ननद नंदिनी पिरामल (Nandini Piramal) की अगर निजी संपत्ति की बात करें तो इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.
हालांकि उनके पिता अजय पीरामल के पास 23307 करोड रुपए की संपत्ति बताई जाती है. पिछले साल इस कंपनी का मार्केट वैल्यू 83752 करोड रुपए के करीब था. मौजूदा समय में पिरामल परिवार बिजनेस समूह, रियल स्टेट, हेल्थ केयर, फाइनेंस समेत कई क्षेत्रों में फैला हुआ है.