Nadia Chauhan: मार्केट में इस वक्त कई तरह के कोल्ड ड्रिंक और सॉफ्ट ड्रिंक मौजूद है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं कुछ ड्रिंक तो ऐसे हैं जो बच्चों से लेकर बड़ों में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं, जिसमें एक नाम फ्रूटी का भी है. शायद ही कोई ऐसा बच्चा होगा जिसे फ्रूटी पसंद ना हो और आजकल तो बड़े लोग भी इसे बड़े चाव से पीते हैं.
पर हर घर तक फ्रूटी को पहुंचाने का काम जिस महिला (Nadia Chauhan) ने किया है, वह आसान नहीं था. अपने मेहनत और संघर्ष से पिता की बनाई गई कंपनी को हजारों करोड़ के टर्नओवर तक पहुंचना, हर किसी के बस की बात नहीं होती.
Nadia Chauhan: इस तरह करोड़ों का ब्रांड बना फ्रूटी
आज फ्रूटी को हम हर घर और हर दुकान में देखते हैं. यहां तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. नादिया चौहान (Nadia Chauhan) ने इसके लिए काफी मेहनत किया है. साल 1984 में जब पारले एग्रो की शुरुआत हुई थी तो यह कंपनी सिर्फ फ्रूटी पर ही निर्भर थी. जब नादिया ने इस कंपनी को ज्वाइन किया तो अपने शानदार आईडिया से कंपनी को 300 से 8000 करोड़ तक बढ़ा दिया.
टीवी पर आलिया भट्ट और रामचरण जैसे सितारों से इसका प्रमोशन करवा कर भले ही उन्होंने 300 करोड रुपए खर्च किए लेकिन इसके बदले 2000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली और अब यह बच्चों के साथ-साथ बड़ों की भी पसंद बन चुका है.
ये है अगला लक्ष्य
आपको बता दे की फ्रूटी (Nadia Chauhan) की सफलता के बाद नादिया ने 2005 में एप्पी फीज को लांच किया और मार्केट में यह भी खूब चला क्योंकि यह भारत का पहला एप्पल जूस था. इससे पहले भारत में ऐसा कोई भी जूस मौजूद नहीं था. इसके पैकेजिंग के साथ-साथ इसके विज्ञापन ने इसे और लोकप्रिय बना दिया.
अब फ्रुटी और एप्पी फीज की सफलता के बाद नादिया का अगला लक्ष्य पारले एग्रो को 20000 करोड़ की कंपनी बनाना है जो नए प्रोडक्ट और डिजिटल मार्केटिंग पर ध्यान दे रही है. वह चाहती हैं कि भारत के साथ-साथ दुनिया भर में कंपनी का नाम हो.
Read Also: Railway Pension: रिटायरमेंट के बाद अटकी है पेंशन, आसान तरीके से कर सकते हैं शुरुआत