Mutual Fund Tips: आज के समय में देखा जाए तो म्युचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. चाहे लोग किसी भी वर्ग के क्यों ना हो. हर कोई अपने हैसियत के हिसाब से इसमें इन्वेस्ट कर रहा है, क्योंकि कुछ ही समय में यहां पर तगड़ा रिटर्न मिलता है.
यहां आप अगर एक साधारण निवेश भी करते हैं तो आपको करोडो़ का फंड (Mutual Fund Tips) जुटाने में मदद मिलती है और अगर आप थोड़ा और इंतजार करते हैं तो फिर आपको यहां अपनी उम्मीद से ज्यादा धनराशि मिलती है.
Mutual Fund Tips: SIP में निवेश करने के फायदे
एसआईपी जिसे हम सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान कहते हैं, वो अपने निवेशको को कम समय में ज्यादा रिटर्न देने के लिए काफी ज्यादा चर्चा में रहता है, लेकिन यहां आपको थोड़े से जोखिम के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा लेकिन लंबी अवधि के लिए एसआईपी करने पर जोखिम कम होता है, क्योंकि एसआईपी की यही खासियत है कि आप बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षित रहते हैं और आपके नियमित रूप से निवेश करने के साथ जोखिम भी कम रहता है.
अगर आप एसआईपी में निवेश (Mutual Fund Tips) करते हैं तो आपको इसके कई फायदे मिलेंगे. एक तो आप छोटे-छोटे निवेश करके बड़ी धन राशी जुटा सकते हैं. वही दूसरा यह है कि कंपाउंडिंग का लाभ उठा कर बेहतर रिटर्न पा सकते हैं. यही वजह है की लंबी अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करने के बजाय लोग अब एसआईपी में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं.
ऐसे जुटाए 3.5 करोड़ का फंड
अगर आप भी चाहते हैं कि कुछ सालों के बाद आपके पास करोड़ों रुपए की धनराशि हो जिससे आप बहुत कुछ बड़ा करना चाहते हैं. आप अगर ₹10000 रुपए का एसआईपी (Mutual Fund Tips) करते है तो औसतन 12 प्रतिशत का सालाना रिटर्न मिलता है. ऐसे में आप 30 साल लगातार निवेश करके 3.5 करोड़ की धनराशि तक पहुंच सकते हैं.
अगर आपका मूल निवेश 36 लाख रुपए का होगा तो आपको इस इंवेस्टमेंट 31699138 रुपए का अनुमानित रिटर्न मिलेगा, लेकिन अगर यह रिटर्न 15 प्रतिशत सालाना है आप तो आप 26 साल मे ही 3.8 करोड़ रुपए की धनराशि इकट्ठा कर सकते हैं.
निवेश के साथ इन बातों का राखे ध्यान
जब भी आप एसआईपी में निवेश करने का फैसला ले तो कुछ बातों का आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए. हो सकता है कि बाजार (Mutual Fund Tips) में कभी उतार-चढ़ाव के कारण रिटर्न सकारात्मक से नकारात्मक भी हो सकता है. अगर आपको 20% के रिटर्न के बजाय -10% नकारात्मक रिटर्न मिल रहा है तो यहां आपको बिल्कुल संयम बनाए रखना है.
साथ ही साथ एसआईपी से मिलने वाले रिटर्न पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स भी लगता है. यानी कि आपने 1 लाख से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया है और 1 साल से ज्यादा समय तक रखा है तो फिर आपको यहां पर टैक्स देना होगा क्योंकि 2024 में ही केंद्र सरकार ने इस टैक्स को 10% से बढ़कर 12.5% कर दिया है.