आज के समय में हर व्यक्ति यही सोचता है कि कम से कम पैसे से उसकी ज्यादा से ज्यादा की बचत हो सके. अगर आप के मन भी यह चलता है, और सोच रहे हैं कि एक छोटी रकम को जमा करके कैसे एक बड़े फंड में बदला जाए, तो यह खबर आप के लिए ही है।

हम इस खबर में आपको बताएंगे कि आप हर महीने 1500 रुपये की SIP करके 97 लाख कमा सकते हैं। तो आइए हम आपको इस बारे में सही से पूरी जानकारी देते हैं।

क्या है SIP ?

सबसे पहले हम यह जान लेते है की आखिर SIP है क्या ?बता दें कि SIP म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक काफी ज्यादा आसान तरीका है। इसमें आप हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश करके एक बड़े फंड को पा सकते हैं। इसमें आपको है।

SIP में मिलेगा कंपाउंडिंग का फायदा :

इसमें निवेश करने का सबसे बड़ा एंव अहम फायदा यह कि इसमें आपको कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है। कंपाउंडिंग का मतलब होता है कि आप जिस पैसे का निवेश करते है उससे जो भी रिटर्न मिलता है वह रिटर्न के पैसे आपको और अधिक रिटर्न दे सकते हैं।

इसमें जब भी आप ज्यादा से ज्यादा लंबे समय के लिए निवेश करते हैं, तो कंपाउंडिंग आपके पैसे को काफी तेजी के साथ बढ़ाती है। जिससे SIP में निवेश करना एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है।

ऐसे बनेगा 1500 की SIP से 97 लाख :

जानकारी के के लिए बता दें कि अगर आप हर महीने लगभग 15 सौ रुपये की SIP करते हैं, तो आपको हर साल 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा. जो कि लगभग 35 साल में 97 लाख रुपये का फंड बन जाएगा.

इसमें आपका कुल निवेश 6 लाख 30 हजार रुपये होगा लेकिन आप 91 लाख 12 हजार 904 रुपये तक का रिटर्न ले सकते हैं।

लंबी अवधि में बन सकती है मोटी रकम :

आपको पता ही होगा की म्यूचुअल फंड्स लंबे समय में अच्छा रिटर्न देते हैं। लेकिन यह सब मार्केट की स्थिति पर निर्भर करता है, लेकिन सूत्रों की माने तो म्यूचुअल फंड्स कम से कम 10 से 12 प्रतिशत का रिटर्न तो दे ही देता है। इस लिए आपको निवेश करने के बाद धैर्य बनाए रखना होगा.

इसी के साथ ही मार्केट में हो रहे उतार-चढ़ाव से आपको बिल्कुल भी नहीं खबरना है, अगर आप ऐसा करते है तो आपको काफी अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है।

ALSO READ: SBI ने बढ़ाई अमृत कलश योजना में निवेश की सीमा, सिर्फ इतने रूपये निवेश करके सालाना कमा सकते हैं 75 हजार रुपये