अगर आप 28 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज कम पैसों में चाहते हैं. तो आप Reliance Jio के इस प्लान के बारे में जान लें जिसमें महज 91 रूपये में 28 दिनों की वैधता दी जाती है. JIO के इस रिचार्ज को कौन से ग्राहक करा सकते हैं इस बारे में जानते हैं.

रिलायंस JIO के 91 रूपये वाले प्लान के लाभ जानने से पहले हम आपको बता दें कि ये रिचार्ज खास उन लोगों के लिए है जो डेटा और SMS का प्रयोग ना के बराबर करते हैं. ये प्लान उन लोगों के लिए है जो अनलिमिटेड कॉलिंग चाहते हैं.

ये रहा रिलायंस JIO का 91 रूपये वाला प्लानः

रिलायंस जिओ की ओर से 91 रूपये वाले इस प्लान में कंपनी की तरफ से यूजर्स को प्रतिदिन 100MB हाईस्पीड डेटा दिया जाता है. इसके साथ ही 200MB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर किया जाता है. अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आने वाले इस प्लान में कंपनी की तरफ से केवल 50 SMS मिलते हैं.

Jio 91 PLAN VALIDITY:

अगर इसके वैधता की बात की जाए तो रिलायंस जियो की तरफ से प्रीपेड यूजर्स को 91 रूपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. इसमें 3GB डेटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान में जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का फ्री एक्सेस दिया जाता है.

जियो फोन में ही चलेगा ये प्लानः

हालांकि रिलायंस जियो का ये रिचार्ज जियो फोन चलाने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस प्लान को कंपनी का आधिकारिक साइट जियो डॉट कॉम के अलावा माय जियो ऐप से रिचार्ज किया जा सकता है.

91 रूपये मं 28 दिनों की वैलिडिटी वाला कोई भी प्लान फिलहाल जियो के पास अपने JIO फोन वाले ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है. ऐसे प्लान एयरटेल या वोडाफोन, आइडिया में नहीं है .

ये भी पढ़ेंः KKR vs PBKS: पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी KKR, PBKS अंकतालिका में पहुंचना चाहेगी ऊपर, यहां देखें मैच