AI में बढ़ते भविष्य को देखते हुए अब रिलायंस इंडस्ट्रीज इस सेक्टर में बड़ा निवेश करने की तैयारी में है। रिलायंस पूर्वोत्तर के महत्वपूर्ण राज्य Assam में AI Data Centre बनाएगी, जो कि AI Ready होंगे। आइए जानते हैं क्या है रिलायंस का AI को लेकर प्लान और मुकेश अंबानी ने इसको लेकर क्या कुछ कहा।

AI Data Centre में करेंगे 50,000 करोड़ का निवेश

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी मंगलवार को असम में मौजूद थे। यहीं पर उन्होंने एडवांटेज असम 2.0 में बोलते हुए कहा कि Assam विकास अवसरों की भूमि है। उन्होंने AI को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्लान के बारे में बताया कि कंपनी AI Data Centre में बड़ा निवेश करेगी। इसका फायदा Assam को शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि सेक्टर में मिलेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज AI और Data Centre में अगले पांच साल में असम राज्य में करीब 50,000 करोड़ का मोटा निवेश करने की तैयारी में है।

AI Data Centre से हजारों नौजवानों को मिलेगा रोजगार

मुकेश अंबानी ने एडवांटेज असम 2.0 में बोलते हुए कहा कि AI व Technology, Green Energy, Agriculture और Food Processing, Retail, Hospitality और Tourism के क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज का खास फोकस है। हम AI के जरिए हजारों युवाओं को रोजगार देंगे और इससे बड़े पैमाने पर लोगों के काम में भी सहूलियत आएगी।

AI मतलब, असम इंटेलीजेंस भी

मुकेश अंबानी ने AI की अलग तरह से व्याख्या करते हुए कहा कि असम का मतलब ‘Assam Intelligence’ भी होता है। कहा कि आज Assam अपनी चाय के चलते पूरी दुनिया में ‘चाय के स्वर्ग’ के नाम से जाना जाता है। अब हम AI और Data Centre के जरिए असम को पूरी दुनिया में ‘टेक्नोलॉजी के स्वर्ग’ के रूप में स्थापित करेंगे।

Data Centre में बड़ा निवेश

कहा कि Assam राज्य का युवा टेक सेवी है, जो AI (आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस) को एक नई पहचान देता है। आने वाले दशक में असम AI के क्षेत्र में एक बड़ा राज्य बनकर उभरेगा। इससे पहले 2008 के निवेशक सम्मेलन में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 5,000 करोड़ के निवेश का ऐलान किया था, जिसके बाद से अब मुकेश अंबानी की कंपनी राज्य में 12,000 करोड़ से ज्यादा का निवेश कर चुकी है। अब एक बार फिर AI और Data Centre में रिलायंस इंडस्ट्रीज बड़ा निवेश करने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ेंः-IdeaPad Slim 5 Gen 10 AI: Lenovo ने भारत में लॉन्च किया धांसू लैपटॉप, देखें फीचर्स