Reliance Industries Share में उछाल ने Mukesh Ambani को मालामाल कर दिया है। 3 फीसदी से ज्यादा तेजी के चलते Mukesh Ambani की नेटवर्थ में भी भारी उछाल आया और उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk को भी पीछे छोड़ दिया।

Reliance Industries Share : Mukesh Ambani की नेटवर्थ में हुआ इतना इजाफा

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट पर गौर करें तो Reliance Industries Share में पिछले 24 घंटे में आए 3 फीसदी से ज्यादा उछाल के चलते Mukesh Ambani की नेटवर्थ 2.92 बिलियन डॉलर यानी करीब 25 हजार करोड़ रूपए का इजाफा हुआ है। इससे इतर दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk को पिछले 24 घंटे में 558 मिलियन डॉलर यानी करीब 5 हजार करोड़ रूपए का घाटा हुआ है। इस तरह से Mukesh Ambani ने Share में उछाल के चलते एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया।

Mukesh Ambani से आगे रहे सिर्फ लैरी एलिसन

Share में उछाल के चलते बंपर मुनाफा कमाने वाले Mukesh Ambani से आगे सिर्फ अमेरिकी निवेशक लैरी एलिसन रहे। दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी Oracle के चेयरमैन और सीटीओ लैरी एलिसन ने बीते 24 घंटे में 3.29 बिलियन डॉलर की कमाई की है।

इस तरह लैरी एलिसन ने कमाई के मामले में Mukesh Ambani को भी पछाड़ दिया। कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर Dell Technologies के फाउंडर और चेयरमैन माइकल डेल रहे, जिनकी नेटवर्थ में 24 घंटे के भीतर 2.53 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ।

Mukesh Ambani की है इतनी नेटवर्थ

Reliance Industries Share में उछाल के चलते Mukesh Ambani की नेटवर्थ में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। Mukesh Ambani की कुल नेटवर्थ की बात करें तो यह 88.1 बिलियन डॉलर है। इतनी संपत्ति के साथ वह दुनिया के 17वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। Mukesh Ambani को सिर्फ भारत का ही नहीं, बल्कि पूरे Asia का सबसे अमीर शख्स होने का गौरव हासिल है।

दूसरे नंबर पर दिग्गज उद्योगपति Gautam Adani हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 68.9 बिलियन डॉलर है। इतनी संपत्ति के साथ वह दुनिया के 21वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। Asia में सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में Mukesh Ambani के बाद वह दूसरे नंबर पर आते हैं।

यह भी पढ़ेंः-RailTel Corporation Share: वर्क ऑर्डर मिलने के बाद सोमवार को बाजार में मचा सकता है तहलका, Investors ने गड़ाई नजर