देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम प्रोवाइडर कंपनी Reliance Jio अपनी टैरिफ योजनाओं के लिए यूजर्स की पसंदीदा बनी हुई है। कंपनी लगातार अलग-अलग तरीके के किफायती ऑफर लॉन्च करती रहती है। इस बार कंपनी ने यूजर्स के लिए धांसू रिचार्ज प्लान का ऐलान किया है। इस प्लान में मात्र 999 रूपए के रिचार्ज पर 98 दिनों की वैधता के साथ Unlimited 5G डेटा मिलेगा। इसके अलावा Unlimited Voice Call भी आपको इसी रिचार्ज में मिलने वाली है।
Jio के हर महीने के रिचार्ज से पाएं मुक्ति
Jio ने हर महीने रिचार्ज करने को लेकर परेशान यूजर्स के लिए इस बड़े ऑफर का ऐलान किया है, जिससे वह बिना किसी परेशानी के लंबी अवधि तक वैधता का लाभ उठा पाएंगे। 999 रूपए के प्लान में 2GB हाईस्पीड डेटा 4G डेटा, अनिलिमिटेड 5G एक्सेस, किसी भी नेटवर्क पर Unlimited Call, मुफ्त रोमिंग, डेली 100 SMS मिलेगी।
खास बात यह है कि इस रिचार्ज के साथ ही आपको Jio TV, Jio Cloud और Jio Cinema भी एक्सेस करने का मौका मिलेगा। इस प्लान की चर्चा इसलिए ज्यादा हो रही है क्योंकि 999 रूपए में 98 दिन की Validity मिल रही है, जो आपको प्रतिदिन 10 रूपए से भी कम पड़ रही है। ऐसे में यह मार्केट में सबसे किफायती रिचार्ज प्लान के रूप में मौजूद है और कंपनी को यह उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसे ऑफर से जुड़ेंगे।
Jio को 40 लाख यूजर्स का हुआ था नुकसान
मोबाइल टैरिफ में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के चलते यूजर्स काफी परेशान थे और पिछले महीनों करीब 40 लाख यूजर्स ने Jio की सर्विस छोड़ कर BSNL ज्वाइन कर लिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई और अगस्त के बीच BSNL ने 55 मिलियन से अधिक नए यूजर्स को अपने साथ जोड़ा था।
माना जा रहा था कि महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान होकर अधिकतर यूजर्स ने BSNL ज्वाइन कर लिया था। लगातार हो रहे नुकसान की भरपाई करने के लिए अब Jio की तरफ से आकर्षक प्लान्स सामने आ रहे हैं। 999 रूपए की इस प्लान को यूजर्स किस तरह से लेते हैं, यह तो आने वाले समय ही बताएगा।
यह भी पढ़ेंः-Lyne Originals ने लॉन्च किए स्पीकर व हेडसेट, लो बजट में मिलेंगे दमदार फीचर्स