रिलायंस JIO इस समय टेलीकॉम कंपनियों में सबसे बड़ी कंपनी है. JIO के पास करीब 46 करोड़ यूजर्स हैं जो जियो के सिम का इस्तेमाल करते हैं. रिलायंस JIO की ओर से ग्राहकों की सहूलियत को देखते हुए समय-समय पर रिचार्ज प्लान पेश किए जाते हैं. जियो अपने रिचार्ज प्लान में महंगे और सस्ते दोनों तरह के रिचार्ज प्लान पेश करती है. आज हम आपको जियो का एक लंबी वैधता वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.
जान लें JIO के इस प्लान के बारे मेंः
बता दें कि रिलायंस JIO के पास अपने 46 करोड़ ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह के रिचार्ज प्लान हैं. जियो ने ग्राहकों की सहूलियत को देखते हुए अपने पोर्टफोलियो को कई कैटेगिरी में बांट रखा है ताकि ग्राहकों को रिचार्ज प्लान चुनने में किसी तरह की परेशानी ना हो.
अगर आप भी महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हैं तो आपके लिए जियो बेहद सस्ता और लंबी वैधता वाला रिचार्ज प्लान लेकर आया है. कंपनी के पोर्टफोलियो में एक ऐसा भी प्लान हैं जिसमें आप 1 हजार रूपये के कम पैसे खर्च कर रिचार्ज के झंझट से साल भर के लिए छुटकारा पा सकते हैं.
ये है JIO का सबसे सस्ता प्लानः
रिलायंस JIO के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वो रिचार्ज प्लान 895 रूपये का है. जियो का ये रिचार्ज प्लान 11 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. ग्राहकों को इस प्लान में पूरे 336 दिनों की अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है.
ऐसे में आप किसी भी नेटवर्क पर फ्री क़ॉलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. हालांकि इस रिचार्ज में आप डेटा से वंचित रह सकते हैं, इसमें महज 2GB डेटा का ही आप हर महीने आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन यूजर्स को मिलेगा फायदाः
ये प्लान महज जियो फोन यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है. अगर आपके पास भी जियो का फोन है. तो आप इस सस्ते रिचार्ज प्लान का उपभोग कर सकते हैं, अन्यथा की स्थिति में आपको दूसरे प्लान की ओर स्विच करना पड़ेगा. अगर आपके पास जियो का फोन है तो आप रिचार्ज से छुटकारा पा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Quick Commers प्लेटफॉर्म Amazon-Flipkart के लिए बनें खतरा, किराना दुकानों पर मंडराया संकट