Jio User Diwali Gift: दिवाली आने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है, जहां इससे पहले रिलायंस जिओ (Jio) ने अपने ग्राहकों को एक बहुत बड़ा गिफ्ट देने का ऐलान कर दिया है जिसके तहत अब जिओ के ग्राहक 1 साल तक मुफ्त जिओ केयर फाइबर कनेक्शन पाने का मौका हासिल कर सकते हैं. यह प्रमोशन 18 सितंबर से लेकर 3 नवंबर 2024 तक उपलब्ध है, जिसे लेकर कुछ नियम और शर्तें भी है जिसके बारे में आपको अवश्य जानकारी लेनी चाहिए.
JIO यूजर इस तरह उठाएं फायदा
इसका लाभ उठाने के लिए नए ग्राहकों को लेकर कुछ शर्तें लागू की गई है. आपको किसी भी रिलायंस डिजिटल या माय जिओ (Jio) स्टोर से ₹20000 या उससे ज्यादा का सामान खरीदना होगा. यह सीमा आपको जरूर थोड़ी सी ज्यादा लग सकती है, लेकिन अगर आपने पहले से ही कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान और बड़े सामान खरीदने का प्लान किया तो आपके लिए यह काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
नए ग्राहकों के साथ-साथ पुराने ग्राहकों के लिए भी कुछ कंडीशन लागू किए गए हैं. आपको 2222 रुपए का एक खास दिवाली प्लान रिचार्ज करना होगा जिसके साथ आपको 1 साल का मुफ्त जिओ (Jio) एयर फाइबर सर्विस मिलेगा. इतना ही नहीं जो ग्राहक योग्य होंगे, उन्हें 12 कूपन मिलेंगे. इसके मूल्य प्रत्येक उनके एक्टिव जिओ ईयर फाइबर प्लान के मूल्य के बराबर होगा.
जल्द खत्म होगा ऑफर
जिओ (Jio) के अगर इस खास ऑफर की बात करें तो 18 सितंबर से इसकी शुरुआत हो रही है जिसका समापन 3 नवंबर को होगा. मिलने वाले कूपन नवंबर से अक्टूबर 2025 तक वैलिड होंगे. इसके लिए आप पूरी तरह से निश्चिंत रह सकते हैं.
दिए गए कूपन को आप रिलायंस डिजिटल, माय जिओ, जिओ प्वाइंट या जिओ मार्ट डिजिटल एक्सक्लूसिव स्टोर पर रिडीम कर सकते हैं. कूपन का उपयोग करने के लिए आपको इसे प्राप्त करने के 30 दिनों के अंदर ₹15000 या फिर इससे अधिक का इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना होगा.