MTNL Share Price : MTNL (Mahanagar Telephone Nigam Limited) ने Share Market में तहलका मचा रखा है। सोमवार को भी इसके शुरूआती कारोबार में 10 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। दरअसल, खबर आ रही है कि मंत्रिमंडल ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के 4G Network का विस्तार करने के लिए करीब 6 हजार करोड़ रूपए के वित्तीय पैकेज को मंजूरी दे दी है। इस खबर के बाद से ही MTNL का Share रॉकेट की तरह ऊपर भाग रहा है।
MTNL Share Price : 10 से ज्यादा की बढ़त
MTNL के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर सोमवार को 10.26 प्रतिशत बढ़कर 57.56 रूपए पर पहुंच गए, जबकि बीते दिन यह केवल 52.20 रूपए पर ही बंद हुआ था। मार्केट कैप की बात करें तो यह बढ़कर 3,514 करोड़ रूपए हो गया है। Bombay Stock Exchange पर खरीदारी के आंकड़े को देखें तो इसके 9.16 लाख लाख शेयरों की भारी खरीदारी हुई है और इससे टेलीकॉम फर्म को 5.17 करोड रूपए का कारोबार हुआ है।
MTNLका शेयर मूविंग एवरेज से ऊपर कर रहा काम
MTNL (महानगर टेलीफोन गिनम लिमिटेड) 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से भी ऊपर कारोबार कर रहा है। साल 2024 के 20 मार्च के आंकड़ों पर नजर डालें तो MTNL (महानगर टेलीफोन गिनम लिमिटेड) का शेयर 31.24 रूपए के 52 सप्ताह के निचले लेवल पर पहुंच गया था और 2024 में ही 29 जुलाई को यह 101.88 रूपए के 52 सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच गया था।
MTNLके Network Infrastructure का होगा विस्तार
Share Market में जमकर हो रहे कारोबार को लेकर विशेषज्ञों की रिपोर्ट्स भी आने लगी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस जबरदस्त फंडिंग से भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) को अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर (Network Infrastructure) को मजबूत बनाने और उसका विस्तारीकरण करने में बड़ी मदद मिलेगी।
उपभोक्ताओं के लिए कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और बेहतर नेटवर्क सेवाएं देने के लिए करीब एक लाख 4G साइट भी स्थापित की जाएंगी। अगर इस काम में वह सफल हो जाते हैं, तो न सिर्फ इनके शेयर में जबरदस्त उछाल आएगा, बल्कि यूजर्स की संख्या में भी कई गुना बढ़ोत्तरी होगी।
यह भी पढ़ेंः-लगातार गिर रहे Swiggy के शेयर, पर ICICI Securities की रिपोर्ट ने चौंकाया