भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni के खेल के दीवानों की संख्या करोड़ों में है। मैदान पर उनकी स्ट्रैटजी विरोधी टीमों को पलक झपकते ही पस्त कर देती है। हालांकि, क्रिकेट के अलावा MS Dhoni को Bikes का काफी ज्यादा शौक है। उनके पास बाइक्स का काफी धमाकेदार कलेक्शन हैं। उन्होंने अपनी बाइक्स को रखने के लिए बाकायदा गैराज बना रखा है और वहीं पर उनकी गाड़ियां खड़ी रहती है।
कहा जाता है कि उनके पास 100 से ज्यादा बाइक्स का कलेक्शन है और अक्सर उन्हें रांची की सड़कों पर Luxury Bikes से सफर करते हुए भी स्पॉट किया जाता है। आइए आपको बताते हैं कि एमएस धोनी के पास कितनी बाइक्स हैं और उनमें से कौन सी खास बाइक्स हैं।
Confederate Hellcat X132
एमएस धोनी के पास सबसे पहली बाइक की बात करें तो यह बाइक काफी दुर्लभ है और इसका प्रोडक्शन भी काफी लिमिटेड है। कीमत की बात करें तो यह करीब 47 लाख रूपए की कीमत में आती है। इसमें 2.2 एल वी ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 130 बीएचपी की पावर के साथ 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
Kawasaki Ninja ZX-14R
ब्लैड शेड में आने वाली यह बाइक परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार मानी जाती है। यह बाइक पर एमएस धोनी के गैराज में खड़ी है। इसमें 1,441 सीसी का 4 सिलेंडर यूज इस्तेमाल किया गया है, जो कि 200 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है। टॉप स्पीड पर नजर डालें तो 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भर सकती है।
इसके अलावा Kawasaki Ninja H2 भी उनके कलेक्शन का हिस्सा है, वह भारत में इस बाइक के पहले मालिक हैं। 35 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस में आने वाली इस बाइक में 998 सीसी का इनलाइन 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह 228 बीएचपी की पावर के साथ 142 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।
Harley-Davidson Fat Boy
MS Dhoni के गैराज में यह धांसू बाइक भी मौजूद है, जो कि 1,690 सीसी के एयर कूल्ड वी ट्विट इंजन के साथ आती है। इस इंजन के साथ यह 77 एचपी की पावर और 132 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कीमत की बात करें तो यह भारत में करीब 17 लाख रूपए में मिलती है।
MS Dhoni के पास ये बाइक्स भी हैं मौजूद
MS Dhoni के गैराज में इसके अलावा Yamaha RD350, Ducati 1098, नार्टन कमांडो 961 भी शामिल है। नार्टन कमांडो की कीमत करीब 20 लाख रूपए है और इसका टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
इसे भी पढ़ेः- Aadhaar Card Alert : आधार का गलत इस्तेमाल हो रहा है या नहीं, मिनटों में ऐसे करें पता, जानें पूरी प्रक्रिया