Motorola कंपनी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन के जरिए मार्केट में दस्तक देने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि कंपनी चीनी मार्केट में Motorola Edge 60 Series को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत Motorola Edge 60, Motorola Edge 60s और Motorola Edge 60 Pro मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। आने वाले हफ्तों में यह ग्राहकों के सामने पेश हो सकता है। आइए जानते हैं Motorola Edge 60 Series के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में क्या स्पेसिफिशेन्स हो सकते हैं।
Motorola Edge Series 8 May को कर सकती है लॉन्च
रिपोर्ट्स की मानें तो मोटोरोला कंपनी चीनी मार्केट में Motorola Edge 60 Series को 8 मई को लॉन्च करने वाली है। इसके तहत जिन तीन स्मार्टफोन्स Motorola Edge 60, Motorola Edge 60s और Motorola Edge 60 Pro को लॉन्च किया जाना है, उनमें से Motorola Edge 60s का कंपनी ने टीजर भी जारी कर दिया है। बता दें कि पहली बार इस सीरीज में Motorola Edge 60s को ऐडऑन किया गया है।
इस तरह दिख सकता है फोन
मोटोरोला एज 60 सीरीज के तहत जिस Motorola Edge 60s को कंपनी पहली बार उतारने जा रही है, उसको लेकर कहा जा रहा है कि यह नया फोन नहीं होगा, बल्कि यह मोटोरोला एज 60 फ्यूजन का ही रिब्रांडेड वर्जन होने वाला है। यह XT2503-3 मॉडल नंबर वाला डिवाइस हो सकता है, जिसे पिछले दिनों TENAA समेत कई सर्टिफिकेशंस में स्पॉट किया गया है।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Edge 60s के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस हैंडसेट में 6.7 इंच का पीओलेड कर्व्ड ऐज पैनल 1.5के रिजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। प्रोसेसर को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट दे सकती है। बैटरी काफी दमदार मिल सकती है। कंपनी 5,500 एमएएच की दमदार बैटरी को 68 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकता है।
ऐसे हो सकता है कैमरा
Edge 60s के कैमरा सेटअप को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें रियर में 50 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया जा सकता है। इसके अलावा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। यह मिंट, पिंक और पर्पल शेड्स के कलर ऑप्शन में आ सकता है।
यह भी पढ़ेंः-MacBook के रेट अमेजन सेल में हुए धड़ाम, 33 हजार रूपये मिल रहा सस्ता