Motorola जल्द ही अपने मिड-बजट स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Pro को लॉन्च कर सकता है। कहा जा रहा है कि यह हैंडसेट Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है। Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन में चार कैमरे के अलावा 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के ऑप्शन मिल सकते हैं।
कहा जा रहा है कि Motorola कंपनी अपने इस मिड-बजट स्मार्टफोन में iPhone16 और Nothing Phone 3a की तरह ही एक नया एक्स्ट्रा बटन पेश कर सकती है। आइए डालते हैं इसके अनुमानित फीचर्स, कैमरा सेटअप व कीमत पर एक नजर।
Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन कैमरा
Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन में iPhone16 की तरह ही लेफ्ट साइड पर Extra Button दिया जा सकता है, जो कि इसके कैमरा को कंट्रोल करने का काम करेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल (MP) का प्राइमरी कैमरा, 10 मेगापिक्सल (MP) का सेकेंडरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल (MP) का थर्ड कैमरा और 20 मेगापिक्सल (MP) का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन की अनुमानित प्राइस
मोटोराला के इस हैंडसेट की प्राइस को लेकर अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि कंपनी इसे EUR 649.89 (लगभग 60,000 रूपए) में पेश कर सकती है। Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन को लेकर बताया जा रहा है कि यह ब्लू, ग्रीन और पर्पल में पेश हो सकता है। कहा जा रहा है कि यह Motorola का अपग्रेडेड डिवाइस होने वाला है और इसका यूजर्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
इस स्मार्टफोन में 5,100mAH की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो कि 68 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। डिस्प्ले को लेकर अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि Android15 ओएस पर काम करने वाला इस हैंडसेट में 144 हर्ट्ज AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
2 अप्रैल को आ सकता है Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन
इसके अलावा Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन को लेकर खबर आ रही है कि कंपनी इसे 2 April को मार्केट में उतारने वाली है। लीक्स में इसके फीचर्स को लेकर भी खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 25 हजार रूपए से भी कम हो सकती है क्योंकि कंपनी ने इसके पिछले मॉडल Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 22,999 रखी थी। कहा जा रहा है कि यह ब्लू, पिंक और पर्पल कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ेंः-OnePlus13 VS Poco F7 Ultra Smartphone: जानिए कैमरा, प्रोसेसर और कीमत के मामले में कौन है बेस्ट