मोटोरोला कंपनी ने इंडिया में अपने नए हैंडसेट Motorola Edge 60 Fusion Smartphone को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में आपको तमाम सारे एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं। 5,500mAH की जंबो बैटरी, 12GB RAM के साथ ही क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट इसमें दिया गया है। आइए इंडिया में लॉन्च हुए Motorola Edge 60 Fusion Smartphone के फीचर्स, कीमत और कैमरा सेटअप पर डालते हैं एक नजर।
Motorola Edge 60 Fusion: Price
Motorola Edge 60 Fusion के प्राइस की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 22,999 रूपए रखी गई है। इसमें आपको 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलने वाला है। इसके अलावा 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रूपए रखी गई है। इस तरह दोनों स्टोरेज वेरिएंट के बीच में 2,000 रूपए का अंतर रखा गया है। इस हैंडसेट की Sale 9 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। इसे आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, मोटोरोलाडॉटइन के साथ ही कई बड़े स्टोर्स से खरीद पाएंगे।
Specifications
Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इसमें आपको 6.7 इंच का 1.5k कर्व्ड पीओलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इसमें क्वॉड कर्व्ड पैनल दिया गया है। इसके अलावा मोटोरोला कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है, जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 SoC प्रोसेसर के साथ 12GB RAM दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो इसमें 5,500mAH की बैटरी दी गई है, जो कि 68 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें आपको वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस की सुविधा भी मिलने वाली है। यह IP68 और IP69 रेटिंग से लैस है।
कैमरा सेटअप
Motorola Edge 60 Fusion Smartphone के कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ Sony Lytia LYT-700C सेंसर भी आपको मिलने वाला है। 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और मैक्रो सेंसर भी कंपनी ने ऑफर किया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-Discount on OnePlus 12 : 12 हजार रूपए के भारी डिस्काउंट के साथ अभी ले आएं घर