Motorola Edge 50 Fusion: अगर आप 20 हजार रुपये से कम में एक दमदार 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो फ्लिपकार्ट इस वक्त आपके लिए एक बेहतरीन डील लेकर आया है।

Motorola का प्रीमियम फोन, जिसकी कीमत पहले लगभग 26,000 रुपए थी, अब भारी डिस्काउंट के साथ सिर्फ 18,999 रुपए में मिल रहा है। खास बात यह है कि इस पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है, जिससे कीमत और कम हो सकती है। दमदार फीचर्स, शानदार कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ यह डिवाइस इस बजट में एक शानदार ऑप्शन बन चुका है।

Flipkart पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट

Motorola Edge 50 Fusion इस समय फ्लिपकार्ट पर खास ऑफर में उपलब्ध है। पहले इसकी शुरुआती कीमत 25,999 रुपए थी, लेकिन अब इसे सिर्फ 18,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर आपके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 4,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। वहीं, ICICI और SBI कार्ड के जरिए नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। यानी यह फोन अब किफायती बजट में आसानी से खरीदा जा सकता है।

एक्सचेंज ऑफर से होगी और भी ज्यादा बचत

इस डिवाइस पर एक अच्छा एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, तो आप उसे एक्सचेंज करके इस डील में और बचत कर सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज की वैल्यू आपके पुराने फोन की ब्रैंड, मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। अगर डिवाइस अच्छी स्थिति में है, तो आपको बड़ी छूट मिल सकती है, जिससे नई खरीदारी और भी वाजिब हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- Best Mobile Under 40K: भारत के बेस्ट स्मार्टफोन्स, जुलाई 2025 की अपडेटेड लिस्ट

जानिए क्या हैं Motorola Edge 50 Fusion के दमदार फीचर्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Motorola Edge 50 Fusion में 6.7 इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जो Adreno 710 GPU के साथ आता है। यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा सेक्शन में 50MP का Sony प्राइमरी सेंसर और 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसमें 5,000mAh की बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।