Motorola के फैन्स के लिए खुशखबरी है.कंपनी ने Moto G45 5G को नए कलर वैरिएंट में पेश किया है. बता दें कि मोटोरोला Moto G45 5G स्मार्टफोन को लॉन्च के समय तीन कलर में पेश किया गया था. अभी यह स्मार्टफोन ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और वीवा मैंजटा कलर वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है.

कल से Moto G45 5G स्मार्टफोन पिंक लैवेंडर कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा है. जिन यूजर्स को पिंक कलर पसंद है वो इस फोन खरीद सकते हैं. मोटोरोला का यह फोन पिछले साल अगस्त महीने में स्नैपड्रैगन 6s Gen SOC के साथ भारत में पेश किया था.

Motorola Moto G45 5G स्पेसिफिकेशन्स :

6.5″ HD+ 120Hz Screen
Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3
8GB RAM + 128GB Storage
50MP Rear Camera
16MP Selfie Camera
18W 5,000mAh Battery

Motorola Moto G45 5G डिस्प्ले :

मोटो जी45 5जी फोन को 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन पर भी आइपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है.इसके साथ ही डिस्प्ले पर 240हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी मिल जाती है.

Motorola Moto G45 5G परफॉर्मेंस :

Moto G45 5G में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3 चिपसेट दिया गया है.यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.30GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है.91मोबाइल्स की टे​स्टिंग में यह फोन 4,49,055 AnTuTu Score अचीव कर चुका है.इस फोन में RAM Boost टेक्नोलॉजी भी मिलती है जो 8जीबी फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम तक बढ़ा देती है.

कैमरा :

फोटोग्राफी के लिए मोटो जी45 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है.इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है.वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोटोरोला स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी :

पावर बैकअप के लिए Moto G45 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है.वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है.हमारी टेस्टिंग के दौरान इसका PCMark Battery स्कोर 9 घंटे 51 मिनट का रहा तथा बैटरी को 20% से 100% चार्ज होने में 94 मिनट लगी.

ALSO READ: इस स्कीम से मिलेगा हर 3 महीने में 30,750 रुपये का ब्याज, जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

Moto G45 5G प्राइस :

Moto G45 5G

पुरानी कीमत

प्राइस कट

नया रेट

4GB RAM + 128GB Storage

₹10,999

₹1,000

₹9,999

8GB RAM + 128GB Storage

₹12,999

₹1,000

₹11,999