गर्मी अपने प्रचंड स्वरूप में आ चुकी है और उमस भरी गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है। अधिकतर घरों में लोग ठंडी हवा पाने के लिए Air Cooler का ही उपयोग करते हैं, जो कि उसम भरी गर्मी से लोगों को काफी राहत दिलाता है। अगर आप भी कूलर का उपयोग कर रहे हैं और यह ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Air Cooler Tips के बारे में बात करने वाले हैं, जिनकी वजह से आपका एयर कूलर ठंडी हवा नहीं दे रहा है।

Air Cooler Tips: पंप को ठीक तरीके से करें साफ

अगर आपका एयर कूलर ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो Air Cooler Tips में आप अपने कूलर की सर्विसिंग कराने के साथ ही उसके पंप की भी अच्छी तरीके से सफाई करें। अगर पंप में कोई कचरा फंसा रह जाता है, तो पंप को पानी उठाने में काफी दिक्कत होती है। इसी की वजह से कूलर के कूलिंग पैड गीले नहीं होते हैं और फिर ठंडी हवा दूर की कौड़ी हो जाती है। इससे निजात पाने के लिए आप पंप को टूथ ब्रश से अच्छी तरह से साफ कर लें। इससे आपका Air Cooler बिल्कुल ठंडी हवा देने लगेगा।

पाइप पर भी दें ध्यान

Air Cooler Tips में दूसरी सबसे अहम बात है कि आप अपने पंप की सफाई के साथ उससे कनेक्ट पाइप पर भी जरूर ध्यान दें। चूंकि यह पंप से ही कनेक्ट होते हैं और इनका मुख्य काम कूलर पैड को गीला करना होता है। अगर पाइप में कोई कचरा फंसा है या फिर इसमें गंदगी बैठ गई है तो यह सही तरीके से पानी का फ्लो पैड तक नहीं पहुंचा पाता है। इसकी वजह से भी Air Cooler ठंडी हवा देना बंद कर देता है।

पानी की क्वॉलिटी पर भी दें ध्यान

Air Cooler Tips में आपको कूलर में भरे जाने वाली पानी की क्वॉलिटी को लेकर भी सतर्क रहना चाहिए। देश के तमाम इलाकों में खारे पानी की सप्लाई होती है। ऐसे में अगर आप इस पानी को कूलर में बराबर डालते हैं तो कूलर में नमक इकट्ठा हो सकता है और यह पाइप में भी जमने लगता है। ऐसे में Pipe को सीजन की शुरूआत में ही बदलना बेहतर विकल्प रहेगा।

इसके अलावा अपने Air Cooler में लगाए गए मोटर की साइज के हिसाब से पंप लगा होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो पंप पूरी ताकत से पानी को ऊपर खींच नहीं पाता है और आपके Cooling Pad सही से गीले नहीं होते। ऐसे में अगर कूलर ठंडा नहीं कर रहा है तो पंप की क्वॉलिटी को जरूर चेक करें।

यह भी पढ़ेंः-IDC Report आई सामने, गिरता जा रहा भारत का स्मार्टफोन बाजार