Moto G86 Power: भारतीय बाजार में मोटोरोला ने मिड रेंज में एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Moto G86 Power है। इस फोन के कई कलर ऑप्शन मौजूद है, लेकिन सबसे ज्यादा Pantone Golden Cypress ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया है जो दिखने में एकदम प्रीमियम लुक देता है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है और 1 साल के OS अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आता है।
डिस्प्ले और प्रोसेसर
फोन में 6.7 इंच का Super HD डिस्प्ले दिया गया है,120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। Dimensity 7400 प्रोसेसर इस फोन की परफॉर्मेंस को शानदार बना देता है। इसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Moto G86 Power: कैमरा और बैटरी
फोन में 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जिससे फोटो और सेल्फी दोनों कमाल की आती हैं। 6720mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग दी गई है।
यह भी पढ़ेंः-शुरू हो गई Samsung Galaxy F35 5G Smartphone की सेल, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
कीमत और ऑफर
Motorola G86 Power 5G की असली कीमत 19,999 रुपए है, लेकिन अभी लॉन्च ऑफर के तहत 10% की छूट के बाद कीमत 17,999 रुपए हो गई है। वही, अगर आपके पास HDFC या ICICI बैंक का डेबिट/क्रेडिट कार्ड है तो आपको 1,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा, जिससे इसकी कीमत घटकर 16,999 रुपए रह जाती है।
अगर एक साथ पेमेंट न करना चाहें तो EMI का ऑप्शन भी है। SBI क्रेडिट कार्ड पर इसे 869 रुपए प्रति महीने की EMI में खरीदा जा सकता है, जबकि अन्य बैंकों पर भी EMI प्लान मौजूद हैं, जैसे 882 रुपए प्रति महीना तक।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।