बजट स्मार्टफोन ग्राहकों को काफी पसंद आते हैं और मार्केट में इनकी डिमांड भी काफी अधिक रहती है। सभी स्मार्टफोन कंपनियां Mid Range Budget में आने वाले स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ लगातार पेश करती रहती हैं। आज हम आपको मिड रेंज बजट में आने वाले Moto G Stylus 5G (2024) या Moto G 5G (2025) की तुलना करके बताने वाले हैं कि दोनों में कौन बेहतर है।

Moto G Stylus 5G : डिस्प्ले

Moto G Stylus 5G (2024) या Moto G 5G (2025) के बीच डिस्प्ले को लेकर तुलना करें तो मोटो जी स्टाइलस 5जी (2024) में पंच होल डिजाइन के साथ फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें लेदर फिनिश के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो कि 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम है। मोटो जी 5जी (2025) में भी 6.7 इंच का डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें कंपनी ने एलसीडी पैनल दिया हुआ है। इसमें आपको लैदर फिनिश मिलती है।

कैमरा एंड प्रोसेसर

कैमरे को लेकर Moto G Stylus 5G (2024) या Moto G 5G (2025) में तुलना करें तो मोटो जी स्टाइलस 5जी (2024) में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें कंपनी ने स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 (4nm) प्रोससर दिया गया है। इसमें आपको 5,000 एमएएच की बैटरी 30 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ मिलती है।

मोटो जी 5जी (2025) के कैमरा सेटअप को देखें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा आपको मिलने वाला है। इसमें कंपनी ने डाइमेंसिटी 6300 (6nm) प्रोसेसर दिया गया है। यह परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार है। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी 30 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आती है।

Price

Moto G Stylus 5G (2024) या Moto G 5G (2025) के बीच प्राइस को लेकर तुलना करें तो मोटो जी स्टाइलस 5जी (2024) की कीमत करीब 25,000 रूपए है, जबकि मोटो जी 5जी (2025) की कीमत 17,300 रूपए है।

इसे भी पढ़ेंः- कूलर को बनाएं एसी जैसा: इन 5 देसी जुगाड़ों से चिल्ड हवा पाएँ, गर्मी को कहें अलविदा