Recharge Plan : देश में आज के समय में JIO और Airtel के यूजर्स सबसे ज्यादा हैं. इस लिए यह दोनों टेलिकॉम कंपनी देश की सबसे बड़ी कंपनियों में आती हैं. लेकिन आज के समय में JIO टेलिकॉम कंपनियों में नंबर 1 पर आती हैं. यह दोनों कंपनी अपने यूजर्स को काफी सारे रिचार्ज प्लान देती है.
इसकी के साथ वह यूजर्स को कई सारे ऑफर भी प्रदान करती हैं. लेकिन आपको क्या इस बारे में जानकारी है कि इन दोनों कंपनियों में सबसे महँगा Recharge Plan कौन सा है और किसका रिचार्ज प्लान सबसे ज्यादा अच्छा है अगर नहीं जानते है तो आइए आज के इस आर्टिक में हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
JIO और Airtel का सबसे महँगा Recharge Plan :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों टेलिकॉम कंपनियों के सबसे महंगे Recharge Plan की कीमत एक जैसी ही है यानी की इन दोनों कंपनियों में 3999 रुपये के रिचार्ज प्लान में पूरा 1 साल की वैलिडिटी मिल जाती हैं. लेकिन इनमें मिलने वाले बेनिफिट्स अलग होते हैं. आपको बताते है कि Recharge Plan में आपको ज्यादा बेनिफिट्स मिलते है जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा.
jio का 3999 रुपये वाला Recharge Plan :
jio सबसे महँगा Recharge Plan 3999 रुपये का आता है इस प्लान में आपको 365 दिन यानी की पूरा 1 साल की वैलिडिटी मिल जाती है. इस वैलिडिटी में आपको अनलिमिटेड फ्री वाइस कॉलिंग , हर रोज 2.5GB डाटा, हर रोज 100 SMS मिले हैं.
इस के साथ ही 5G यूजर्स को पूरे साल अनलिमिटेड डाटा मिलता हैं. इसके अलावा इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार, जियो टीवी का एक्सेस बिल्कुल फ्री में देती हैं.
Airtel का 3999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :
Airtel की भी Recharge Plan लिस्ट में सबसे महंगा प्लान 3999 रुपये का है. इस प्लान में भी आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है जिसमें आपको पूरे साल अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग, हर रोज 2.5GB डाटा और हर रोज 100 SMS मिलते हैं.
Airtel के इस प्लान में भी 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा मिलता हैं. इस प्लान में आपको पूरे साल के लिए जियो हॉस्टार का सब्सक्रिप्शन, एयरटेल XStream Play का ऐक्सेस मिल जाता हैं.
ये भी पढ़े :- मात्र 20 हजार कि डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं Hunter 350, जानें क्या होगी मंथली EMI