जब भी कभी लग्जरी और कंफर्ट की बात आती है तो Rolls Royce की कारों का कोई मुकाबला नहीं कर पाता है। यह कारें अपने वर्ल्ड क्लास फीचर्स के लिए ग्राहकों के बीच मशहूर हैं और इसी वजह से इनकी सवारी हर किसी के बस की बात नहीं होती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में Rolls Royce की ऐसी Cars के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत सुनकर आपके पैरों तले जमीन भी खिसक सकती है।
Rolls Royce Ghost

यह कंपनी की एक लग्जरी Sedan Car है, जो कि वर्ल्ड क्लास फीचर्स से पूरी तरह लैस है। इसमें कंपनी ने 6.75 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन दिया गया है, जो कि ऑल व्हील ड्राइव, ऑल व्हील स्टीयरिंग व सैटेलाइट असिस्टेड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस है। भारत में इस कार के कीमत की बात करें तो यह 4.63 करोड़ रूपए से शुरू होती है और यह 5.28 करोड़ रूपए तक जाती है।
Rolls Royce Sweptail

Sweptail की बात कर करें तो यह साल 2017 में दुनिया की सबसे महंगी कार का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। इसकी खास बात यह थी कि इस कूप को चार वर्षों में हाथ से बनाया गया था, जिससे यह पृथ्वी के सबसे दुर्लभ वाहनों में से एक बन गया था। इसकी कीमत की बात करें तो यह लगभग 13 मिलियन डॉलर यानी लगभग 109 करोड़ रूपए की आती है। इसके अलावा Phantom की कीमत 9.50 करोड़ रूपए है और इसका टॉप वेरिएंट 10.48 करोड़ रूपए तक आता है।
दुनिया की महंगी कारों में शामिल है Boat Tail

कंपनी की बोट टेल इस समय दुनिया भर की सबसे महंगी कारों में से एक है। 1920 के दशक में चलने वाली नौकाओं से प्रेरित होकर इसमें एक स्पेशर रियर डेक दिया गया है, जो कि एक डाइनिंग सेट, एक रूफ और एक रेफ्रिजरेटर जैसी सुविधाओं से लैस है। कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत 28 मिलियन डॉलर यानी करीब 235 करोड़ रूपए है।
इस तरह कारों के मामले में Rolls Royce का कोई सानी नही है और इसकी लग्जरी सुविधाओं के चलते यह दुनिया में अमीरों की सबसे पसंदीदा कार में शामिल है।
यह भी पढ़ेंः-Maruti Suzuki कंपनी जल्द भारतीय बाजार में पेश करेंगी हाइब्रिट कार, जानें कितना मिलेगा माइलेज