अगर आप भी Black Cars के दीवाने हैं तो भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल कंपनियों की तरफ से एक से बढ़कर एक गाड़ियां उतारी गई हैं, जो कि आपको पहली नजर में पसंद आएंगी। भारतीय ग्राहकों को अन्य कलर स्कीम की अपेक्षा Black Edition Cars खूब पसंद आती हैं और इनकी Sale भी जमकर होती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इस एडिशन में जो कि Under 15 Lakh budget में आती हैं, उनके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
Black Edition Cars : MG Comet EV Blackstorm Edition
Black Edition Cars में सबसे पहले बात करते हैं MG Comet EV Blackstorm Edition की। यह टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव एफसी वेरिएंट पर बेस्ड है और इसकी कीमत रेगुलर वेरिएंट की अपेक्षा 30 हजार रूपए ज्यादा रखी गई है। MG Comet EV Blackstorm Edition में आपको अंदर की तरफ ब्लैक सीट मिलेगी और यह 17.3 kWh बैटरी पैक के साथ आती है। कंपनी इसके 230 किलोमीटर तक रेंज का दावा करती है। ex-showroom इसके कीमत की बात करें तो 7.80 लाख रूपए रखी गई है।
Tata Altroz Dark Edition
टाटा की सबसे सस्ती कारों में से एक और Black Edition Cars में Tata Altroz Dark Edition भी ग्राहकों की पसंदीदा है। इसका ऑल ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम लोगों को खूब लुभाता है। इस गाड़ी में ऑल ब्लैक ग्रिल, अलॉय व्हील्स, केबिन थीम और सीट अपहोल्स्ट्री मिलती हैं। इस गाड़ी की ex-showroom price 9.50 लाख रूपए रखी गई है।
Hyundai Creta Knight Edition
Black Edition Cars में Hyundai Creta Knight Edition का भी मार्केट में जलवा है और यह 14.62 लाख रूपए ex-showroom price में आती है। इस गाड़ी में 17 इंच अलॉय व्हील, डार्क क्रोम एलिमेंट के साथ ब्लैक ग्रिल, ब्लैक आउट बंपर के साथ टेलगेट पर Night Edition का बैज दिया गया है।
Hyundai Exter Knight Edition
Black Cars में हुंडई ने पिछले साल जुलाई 2024 में Hyundai Exter Knight Edition को मार्केट में उतारा था। इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को पूरी तरह All Black थीम पर दिया गया था। इस गाड़ी में ब्लैकआउट बैज, एलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट के साथ डैशबोर्ड व सीट अपहोल्स्ट्री मिलता है। इसकी ex-showroom price 8.46 लाख रूपए रखी गई है।
यह भी पढ़ेंः-Maruti Suzuki Ertiga February Sale: 7 सीटर गाड़ियों में लोगों ने जमकर खरीदी Maruti Ertiga