नई दिल्ली: संसद में मंगलवार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजनाओं की सफलता पर एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मार्च 2025 तक इन योजनाओं के तहत 14 सेक्टरों में कुल 1.76 लाख करोड़ रुपये का वास्तविक निवेश हासिल हुआ है। इस निवेश ने 16.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का उत्पादन और बिक्री में वृद्धि की है, और 12 लाख से ज्यादा लोगों के लिए (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष) रोजगार के अवसर उत्पन्न किए हैं।
घरेलू विनिर्माण को मिला बढ़ावा
PLI योजनाओं के तहत अब तक 806 आवेदनों को अनुमति दी गई है, जिससे Domestic Manufacturing को प्रोत्साहन मिला है। इससे उत्पादन में वृद्धि, नौकरियों का निर्माण, और निर्यात को भी बढ़ावा मिला है। खासतौर पर फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर ने पहले तीन वर्षों में 2.66 लाख करोड़ रुपये की संचयी बिक्री दर्ज की है, जिसमें 1.70 लाख करोड़ रुपये का निर्यात शामिल है।
दवाओं के निर्यात क्षेत्र में बढ़ावा
योजना ने भारत को थोक दवाओं के आयातक से शुद्ध निर्यातक बना दिया है, जिससे घरेलू विनिर्माण की क्षमता में भी सुधार हुआ है। मंत्री ने बताया कि मेडिकल डिवाइस सेक्टर में 21 परियोजनाओं ने 54 नवीनतम मेडिकल डिवाइस का निर्माण शुरू किया है, जिसमें उन्नत तकनीक वाली डिवाइस जैसे कि एमआरआई और सीटी-स्कैन शामिल हैं।
मोबाइल फोन उद्योग भी PLI योजना से लाभान्वित हुआ है। 2020-21 में 2,13,773 करोड़ रुपये का उत्पादन करने वाला यह क्षेत्र 2024-25 में 5,25,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना मना रहा है। इसी दौरान, मोबाइल फोन का निर्यात 22,870 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,00,000 करोड़ रुपये हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः- Best Mobile Under 40K: भारत के बेस्ट स्मार्टफोन्स, जुलाई 2025 की अपडेटेड लिस्ट
PLI से उद्योगों को मिल रही मजबूती
जितिन प्रसाद ने जानकारी दी कि 24 जून 2025 तक 12 सेक्टरों के लिए 21,534 करोड़ रुपये की संचयी प्रोत्साहन राशि वितरित की गई है। इन सेक्टरों में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण, आईटी हार्डवेयर, थोक दवाएं, मेडिकल डिवाइस, फार्मास्यूटिकल्स, टेलीकॉम और नेटवर्किंग प्रोडक्ट, खाद्य प्रसंस्करण, ड्रोन और ड्रोन कंपोनेंट्स, स्पेशियलिटी स्टील, कपड़ा उत्पाद और ऑटोमोबाइल एवं ऑटो कंपोनेंट्स शामिल हैं। इस प्रकार, PLI योजनाएं भारतीय उद्योगों को मजबूत करने और आत्मनिर्भरता के लक्ष्यों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।