बरसात का मौसम हर किसी को अच्छा लगता है। बूंदाबांदी में भीगना और ठंडी हवाओं का आनंद लेना सभी को भाता है। लेकिन यही मौसम स्मार्टफोन के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। हल्की नमी से लेकर पानी की बूंदें तक, फोन को खराब कर सकती हैं। अगर जरा सी लापरवाही हो जाए तो महंगे फोन के साथ-साथ जरूरी डेटा भी खतरे में पड़ सकता है।
Monsoon Smartphone Safety Tips : नमी और बारिश से सबसे ज्यादा खतरा
मानसून में बाहर निकलते समय फोन पर पानी गिरना या जेब में रखे फोन तक नमी पहुंच जाना आम बात है। इससे सबसे पहले स्क्रीन और पोर्ट प्रभावित होते हैं। स्क्रीन का रिस्पॉन्स कम हो जाता है और चार्जिंग या ईयरफोन पोर्ट काम करना बंद कर सकते हैं।
फंगस और उमस से भी हो सकता है नुकसान
लगातार नमी वाले इलाकों में फोन के पोर्ट और कवर पर फंगस जमने लगती है। इससे कैमरा, माइक्रोफोन और बैटरी प्रभावित होती है। कई बार फोन धीमा हो जाता है और सही से काम करना बंद कर देता है।
अचानक शॉर्ट सर्किट और डेटा लॉस
अगर फोन में पानी चला जाए तो शॉर्ट सर्किट हो सकता है। फोन अचानक बंद हो सकता है और उसमें मौजूद जरूरी डेटा भी उड़ सकता है। इसलिए फोन को सुरक्षित रखने के साथ-साथ डेटा का बैकअप लेना भी जरूरी है।
मानसून में क्यों हैंग होने लगता है फोन?
बरसात वाले क्षेत्रों में फोन में हमेशा नमी बनी रहती है। इसकी वजह से इंटरनल पार्ट्स कमजोर हो जाते हैं। नतीजा यह होता है कि फोन स्लो हो जाता है, ऐप्स क्रैश करने लगते हैं और डिवाइस बार-बार हैंग होने लगता है।
कैसे रखें फोन को सुरक्षित?
-
वॉटरप्रूफ कवर या ज़िप लॉक बैग का इस्तेमाल करें
बारिश में बाहर जाते समय फोन को हमेशा सुरक्षित पैक करें, ताकि पानी अंदर न जा पाए। -
गीले हाथों से फोन न चलाएं
गीले हाथों से स्क्रीन पर पानी जमा हो जाता है और नमी अंदर तक पहुंच सकती है। चार्जिंग लगाते समय खास ध्यान दें कि फोन पूरी तरह सूखा हो। -
नियमित सफाई करें
हफ्ते में एक बार सूखे कपड़े से फोन और पोर्ट्स को पोंछें। पोर्ट्स की सफाई के लिए टूथपिक और रुई का इस्तेमाल किया जा सकता है। -
डेटा का बैकअप लें
किसी भी अप्रिय स्थिति में फोन खराब हो जाए तो कम से कम आपका डेटा सुरक्षित रहे। इसके लिए क्लाउड या कंप्यूटर में बैकअप बनाकर रखें। -
फोन को सही जगह रखें
फोन को सीधे पैंट की जेब में न रखें। बैग में वॉटरप्रूफ पाउच का इस्तेमाल करें।
बरसात का मौसम जितना खूबसूरत है, उतना ही स्मार्टफोन के लिए खतरनाक भी। थोड़ी सी सावधानी अपनाकर आप अपने फोन को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। याद रखें, बारिश में नमी और पानी आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन अगर सही तरीके से ध्यान रखा जाए तो आपका डिवाइस मानसून में भी चकाचक चलता रहेगा।
यह भी पढ़ेंः- स्पार्ककिट्टी: आईफोन पर फोटो चुराने वाला नया मैलवेयर
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।