बारिश का मौसम अपने पूरे उफान पर है और देश के लगभग हर हिस्से में बारिश हो रही है। तमाम जगहों पर दिन-दिन भर बारिश होने की वजह से सड़कें लबालब हो गई हैं लेकिन ऐसे मौमस में Driving करना काफी चुनौती का काम है। अगर आप भी अपनी कार को लेकर बाहर निकल रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों को नोट कर लेना चाहिए। हम आपको कुछ Monsoon Car Care Tips बताने वाले हैं, जिसे अगर आप ध्यान रखते हैं तो आप भारी नुकसान से बच सकते हैं।

Monsoon Car Care Tips: कार की रफ्तार रखें धीमी

अगर आप बारिश के मौसम में अपनी कार लेकर सड़क पर निकल रहे हैं तो Monsoon Car Care Tips के तहत आप अपनी कार की स्पीड को धीमा रखें। बारिश की वजह से सड़कें गीली होती हैं और उसमें फिसलन ज्यादा होती है, ऐसे में गाड़ी की तेज रफ्तार खतरनाक हो सकती है। अगर कहीं सड़क पर पानी भरा तो वहां से काफी आराम से गाड़ी निकालें, स्पीड में गाड़ी निकालने से आस-पास चल रहे लोगों का खतरा हो सकता है।

जब आप जलभराव में गाड़ी को काफी तेजी से चलाते हैं तो टायर सड़क को छोड़ने लगते हैं और स्टीयरिंग भी आपके कंट्रोल से बाहर हो सकता है, ऐसे में Road Accident होने की संभावना बढ़ जाती है।

जलभराव वाली सड़कों पर ड्राइव से बचें

Monsoon Car Care Tips के तहत आप जलभराव वाली सड़कों से गुजरने से बचें। अगर आप लगातार पानी से भरी सड़कों पर अपनी कार को दौड़ा रहे हैं तो इससे आपके कार के इंजन में पानी घुस सकता है। ऐसे होने से Engine सीज हो जाएगा और फिर आपको इसकी मरम्मत में मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ेंः-400cc सेगमेंट में जल्द ही लॉन्च होगी ये धांसू बाइक, सोशल मीडिया पर जारी टीजर में दिखी झलक

इंजन में पानी जाने पर करें ये काम

अगर आप जलभराव वाली सड़क से गुजर रहे हैं और आपके कार के Engine में पानी भर गया तो ऐसी स्थिति में कार स्टार्ट की गलती बिल्कुल भी न करें। अगर आपने कुछ समय ऐसा किया तो हाइड्रोलॉक हो सकता है। ऐसा होने पर आप तुरंत टो सर्विस को बुलाएं और उनकी मदद से अपनी कार को मैकेनिक के पास ले जाएं। इससे आपको ज्यादा आर्थिक चपत नहीं लगेगी।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।