XUV 3XO EV : बड़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के कारण लोगों को अब EV कार और बाइक ज्यादा पसंद आने लगी है जिसके चलते सभी कंपनियां EV बाइक और कार को बनाने में लगी है कई कंपिनियों ने अपनी कमाल की EV कार भारतीय बाजार में लांच भी कर दी है लोगो को काफी पसंद आ रही है.

इसकी के देखते हुए हाल ही में महिंद्रा कंपनी ने अपने एक और XUV 3XO के EV वर्जन को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. जो टाटा की नेक्सन EV जैसी कारों को भी पीछे छोड़ देगी. अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे है तो यह कार आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकती है तो आइए हम आपको इस कार के बारें कुछ खास जानकारी के साथ ही इसके बेबतरीन फीचर्स के बारे में भी बाते हैं.

XUV 3XO EV का डिजाइन :

XUV 3XO कार की सारी जानकारी इसकी टेस्टिंग के समय लीक हुई है. सूत्रों की माने तो इस कार को राजकोट-अहमदाबाद के हाईवे पर देखा गया है.इस कार को शीट मेटल पैनल के साथ-साथ प्लास्टिक ट्रि्म्स ICE और EV मॉडल के बीच साझा किया गया है वही इस कार के चार्जिंग प्वांइट की बात करें तो वह इसके आगे दिया गया है.

फीचर्स :

XUV 3XO EV कार के फीचर्स के बारें में बता करें तो इस कार में आपको 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन दिया गया है इसी के साथ ही 10.2 इंच इंस्टूमेंट क्लस्टर, डुएल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, पैनोरमिक सनरुफ, लेवल-2 ADAS, 360 -डिग्री कैमरा जैसे बेहतरीन और जबरदस्त फीचर्स दिए गए है.

क्या है XUV 3XO की रेंज -

इस कार की रेंज की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर आप 400KM तक बिना किसी परेशानी के जा सके है. अभी इस कार की कीमत का खुलासा नही हुआ है.

ये भी पढे :-एक बार फिर से Citroen C3 कार ने भारतीय बाजार में मचा दी तबाही, मात्र 6 लाख की कीमत में मिलेंगे लग्जरी कार वाले फीचर्स