साल के शुरुआत से ही अब तक कई कंपनियों के IPO निवेश के लिए खुल चुके हैं. इसके बाद अब अगले सप्ताह एक और मेनबोर्ड IPO आ रहा हैं. ऑर्बिमेड समर्थित लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ निवेश के लिए 13 जनवरी को खुलेगा.
कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि उसने 698 करोड़ रुपये के IPO के लिए प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ 15 को बंद होगा. एंकर निवेशक 10 जनवरी को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे.
Laxmi Dental IPO: जुटाई रकम का इस्तेमाल इन कामो पर होगा
दस्तावेजों के मुताबिक, फ्रेश इश्यू से जुटाई रकम का इस्तेमाल लोन चुकाने, कैपिटल एक्सपेंडिचर जरूरतों की फंडिंग, इसकी सब्सिडियरी Bizdent Devices Pvt Ltd में निवेश और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों पर किया जाएगा.
आईपीओ की पूरी डिटेल्स
कंपनी ने आईपीओ में नए शेयरों की बिक्री का साइज 150 करोड़ रुपये से घटाकर 138 करोड़ रुपये कर दिया है तथा बिक्री पेशकश (OFS) का आकार 1.28 करोड़ इक्विटी शेयरों से बढ़ाकर लगभग 1.31 करोड़ शेयर कर दिया हैं. एंकर निवेशक 10 जनवरी को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे. मूल्य दायरे की सीमा पर कंपनी कंपनी को निर्गम से 698 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद हैं.
138 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर :
7 जनवरी को दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, आईपीओ में 138 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयरों का इश्यू और प्रोमोटर्स- राजेश व्रजलाल खाखर और समीर कमलेश मर्चेंट और अन्य शेयरधारकों द्वारा 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है.
लक्ष्मी डेंटल में प्रोमोटर्स और प्रोमोटर्स ग्रुप की 46.56 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स होल्डिंग 53.44 फीसदी है.
ALSO READ: 20 हजार से भी सस्ते में मिल रहा Motorola Edge 50 Neo, उठा लें मौके का लाभ, सिर्फ इतने दिन की है लुट