JSW सीमेंट को हाल ही में 4 हजार करोड़ रुपये की IPO योजना को आगे बढ़ाने के लिए सेबी ने मंजूरी दे दी है। दूसरी तरफ राही इंफ्राटेक ने बीते सप्ताह अपने ड्रफ्ट पेपर को वापस लेने की घोषणा कर दी है। सूत्रों के मुताबिक शेयर बजार रेगुलेटरी ने जनवरी को JSW सीमेंट के ड्राफ्ट दस्तावेजों पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी कर दिया है।

JSW की क्या है पूरी डिटेल

सेबी ने JSW सीमेंट के ड्रॉफ्ट पेपर पर टिप्पणियों को जारी करने के लिए साल 2024 के सितंबर महीने को ही स्थगित कर दिया था. नवंबर 2024 में, JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने CNBC-TV18 को यह बात बताई थी कि वह साल 2025 में अपना 4 हजार करोड़ रुपये का IPO लांच कर देंगे।

उन्होने बताया कि IPO में 2000 रुपये करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर को जारी करना औ निवेशकों द्वारा 2 हजार करोड़ रुपये तक की ब्रिक्री को शामिल किया गया है।

कंपनी की योजना :

JSW का यह इरादा है कि राजस्थान के नागौर में एक नई एकीकृत सीमेंट इकाई की स्थपना की लागत के वित्तषोण के लिए ताजा निर्गम आय में लगभग 8 सौ करोड़ रुपये का ऋण अदा करने के लिए 720 करोड़ रुपये का उपयोग करने का विचार है।

बता दें कि सीमेंट निर्माण कंपनी ने साल 2024 के जून महीने में अपनी नागौर सीमेंट इकाई 2 हजार 697 करोड़ रुपये की कुल अनुमानित लागत में से 287.8 करोड़ रुपये पहले ही तैयार कर लिए थे।

इसके बाद अनुमानित लागत कि शेष राशि 2 हजार 409.4 करोड़ रुपये IPO आय के साथ परियोजना ऋण से वित्त पोषित की जाने वाली है। बता दें कि वित्त साल 2024 के बही-खातों में कुल कर्ज लगभग 5,835.8 करोड़ रुपये था।

ALSO READ: 28kmpl माइलेज के साथ भारतीय बाजार में लांच हुई नई Maruti Fronx SUV, बुकिंग पर मिल रहा 1.33 लाख रुपये का डिस्काउंट