Money Earning App: आज के समय में देखा जाए तो इस तरह इंटरनेट का युग आ चुका है कि अब लोगों की यहा जिंदगी इंटरनेट और स्मार्टफोन के हिसाब से चल रही है. इसका सबसे अच्छा फायदा यह हुआ है अब घर बैठे भी काम करना और पैसे कमाना लोगों के लिए आसान हो गया है.

आप चाहे स्टूडेंट हो या हाउसवाइफ कोई भी व्यक्ति घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकता है. आज हम ऐसे ही कुछ 10 एप्स (Money Earning App) के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर आप रोजाना अगर 2 से 3 घंटे काम करते हैं तो अच्छी कमाई हो जाएगी.

Money Earning App: EarnKaro App

इस ऐप की खासियत यह है कि आपको यहां बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का मौका मिलता है. आप इस ऐप पर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े प्लेटफार्म के प्रोडक्ट का लिंक देखेंगे जिसे आप अपने दोस्त से परिवार वाले या फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से यदि कोई व्यक्ति कुछ खरीदता है तो आपको उस पर कमीशन मिलता है जिससे आपकी कमाई हो जाती है.

EarnEasy App

यह भी एक बड़ा ही लोकप्रिय ऐप (Money Earning App) है जहां आपको छोटे-छोटे टास्क मिलते हैं. जैसे ऐप डाउनलोड करना, रिव्यू लिखना या सर्वे फॉर्म भरना जिससे आपको पैसे कमाने का मौका मिलता है. यहां आपको काम करने पर तुरंत पेमेंट दिया जाता है. जो स्टूडेंट है या पार्ट टाइम जॉब ढूंढ रहे हैं उनके लिए यह बहुत सही है.

MoneyTree Rewards

जिन लोगों के पास खाली समय होता है, वह इन खाली समय में इस ऐप के माध्यम से गेम खेल कर या वीडियो देखकर आसान तरीके से कुछ टास्क खत्म करके पैसे कमा सकते हैं. आपको रिवॉर्ड पॉइंट यहां मिलेंगे, जिसे आप तुरंत कैश में बदल सकते हैं.

InboxDollars App

इस ऐप (Money Earning App) पर आपको वीडियो देखने, ईमेल पढ़ने और सर्वे फॉर्म भरने जैसे टास्क मिलते हैं जो बड़ा ही आसान होता है और उसके बाद आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है. आप यहां रोज एक से दो घंटे का भी अगर समय देते हैं तो 400 से ₹800 आसानी से कमा सकते हैं.

mRewards App

पैसे कमाने के लिए यह भी एक पॉपुलर ऐप है जहां आपको कुछ क्विज को सॉल्व करना होगा और सर्वे को पूरा करके कई छोटे-छोटे टास्क आपको यहां दिए जाएंगे, जिसके तहत आपकी कमाई हो सकती है. इसमें आपको जो पॉइंट मिलते हैं, बाद में आप उसे कैश में बदलकर विड्राँल कर सकते हैं.

RozDhan App

इस ऐप पर आप वीडियो देखकर, आर्टिकल पढ़कर और गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं. इन सारी एक्टिविटी के लिए आपको पॉइंट्स मिलते हैं, जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

Swagbucks

यह एक इंटरनेशनल ऐप माना जाता है जिसमें आपको शॉपिंग और सर्वे करने के लिए स्वैग पॉइंट्स दिए जाते हैं. आप इन पॉइंट्स को कैश के रूप में अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. हर रोज दो से तीन घंटे अगर आप यहां ऑनलाइन समय बिताते हैं तो आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी.

Pocket Money App

आपके यहां छोटे-छोटे टास्क जैसे कि ऐप डाउनलोड करना, रिव्यू लिखना है या फिर किसी प्रोडक्ट का फ्री ट्रायल लेना पड़ सकता है, जिसके बदले तुरंत आपको पैसे दिए जाते हैं. आप अपने मोबाइल रिचार्ज या पेटीएम कैश के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Meesho App

मीशो एक लोकप्रिय शॉपिंग ऐप (Money Earning App) है जो खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो री-सेलिंग करना चाहते हैं. आपको यहां पर कपड़े, जूते, होम डेकोर जैसे कई चीजों को अपने प्रॉफिट मार्जिन के साथ सोशल मीडिया या अपने दोस्तों के बीच बेचना होगा और जब कोई उसे ऑर्डर करेगा तो सीधे आपको इससे मुनाफा मिलेगा.

Dream11 App

Dream11 एक क्रिकेट और अन्य फेंटेसी गेम के शौकीन लोगों के लिए है, जिसका ऐड हमेशा टीवी पर आते रहता है. यहां आपको अपनी खुद की टीम बनाकर मैच में हिस्सा लेना है और अगर आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपको इसके बदले पैसे भी जीतने का मौका मिलता है. इस ऐप के जरिए कई लोग करोड़ो और लाखों रुपए कमा रहे हैं.

Read Also: Business Idea: 20 से 25 हजार के इन्वेस्टमेंट में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने 60 से 65 हजार की कमाई पक्की