RBI MPC meet: RBI के नए गवर्नर से अर्थशास्त्रियों को काफी उम्मीदें हैं। आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले अर्थशास्त्री ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद लगाए हुए हैं। हालांकि, अभी कटौती को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

RBI MPC meet: आज होनी है की बैठक

आज यानी 07 जनवरी को Reserve Bank of India के नए गर्वनर संजय मल्होत्रा की अगुवाई में मौद्रिक नीति समिति यानी MPC की बैठक होने वाली है। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि अगर MPC की बैठक में ब्याज दरों में कटौती का फैसला किया जाता है तो यह लगभग पांच वर्षों के बाद पहली कटौती होगी क्योंकि साल 2020 में ब्याज दरों में कटौती की गई थी। उस समय RBI ने रेपो रेट को घटाकर 04 प्रतिषत कर दिया था। हालांकि, 04 प्रतिशत की घटोत्तरी के बाद लगातार ब्याज दरों में थोड़ी-थोड़ी बढ़ोत्तरी होती रही और इसे सात बार बढ़ाया गया। जिससे यह 6.50 प्रतिशत तक पहुंच गया था। ब्याज दरों में कटौती पर रोक फरवरी 2023 से ही बनी हुई है।

RBI MPC meet: 25 आधार अंकों के कटौती की उम्मीद

नवनियुक्त RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुवाई में पहली मौद्रिक नीति समीक्षा (MPC ) की बैठक होने वाली है। अर्थशास्त्री इस बैठक से उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती हो सकती है। हालांकि, अभी तक Reserve Bank of India गवर्नर की मुद्रास्फीति और मुद्रा पर उनके विचारों का अनुमान कोई भी अर्थशास्त्री नहीं लगा पा रहा है क्योंकि अभी तक उन्होंने अपनी नियुक्ति के बाद कोई भी सार्वजनिक भाषण नहीं दिया है। एक रिपोर्ट की मानें तो नए गवर्नर अपने पूर्ववर्ती की तुलना में रूपए पर अधिक नियंत्रण न रखने के पक्षधर हैं। वह रूपए को अधिक स्वतंत्र रूप से चलने देने की इच्छा रखते हैं। हालांकि, यह सभी अनुमान ही हैं और आने वाली बैठक से पहले ब्याज दरों में कटौती को लेकर सिर्फ उम्मीद ही जताई जा रही है।

RBI MPC meet: धीरज रेली बोले, ब्याज दरों में कटौती का निर्णय होगा संतुलित

RBI MPC meet: आगामी दिनों में होने वाली एमपीसी की बैठक व ब्याज दरों में कटौती को लेकर HDFC Securities के एमडी और सीईओ धीरेज रेली कहते हैं कि अगर बैठक में 25 आधार अंकों की कटौती का बड़ा निर्णय लिया जाता है, तो यह बेहद संतुलित निर्णय होगा। हालांकि, वह यह भी कहते हैं कि बढ़ती वैश्विक अनिश्चितताओं को देखते हुए वह अप्रैल की नीति समीक्षा तक दर में कटौती के निर्णय को टाल सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-OpenAI के CEO के सामने भारतीय स्टार्टअप्स ने रखी ये बड़ी मांग