गर्मी के समय में Mobile Overheating Problem अब तेजी से बढ़ने लगी है। मौमस बदलने के साथ यह समस्या भी बढ़ रही है। ऐसे में अगर आपके भी फोन में Overheating Problem आ रही है तो घबराएं नहीं। हम आपको इस आर्टिकल में Mobile Overheating के कारण और उसके समाधान के बारे में विस्तार से बताएंगे। कुछ आसान तरीकों को अपना कर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

जानिए क्यों होती है Mobile Overheating Problem

अगर आपके फोन में Overheating Problem आ रही है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। सबसे पहले कारण की बात करें तो Processor के ज्यादा इस्तेमाल से फोन Overheating Problem होती है। गेम खेलने, वीडियो एडिटिंग या कई एप्स को एक साथ चलाने से Processor पर लोड पड़ता है और यह गर्म हो जाता है। दूसरा कारण बैट्री भी हो सकती है। अगर आपके फोन की बैट्री खराब हो गई है या बैट्री में कुछ प्रॉब्लम है तो भी यह समस्या सामने आ सकती है।

लंबे समय तक चार्ज लगाने से भी होती है प्रॉब्लम

अगर आप लंबे समय फोन को चार्ज पर लगाए रहते हैं तो इसकी वजह से भी आपका फोन Overheating होने लगता है। आपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए जो कवर लगाया हुआ है, कभी-कभी उसकी वजह से भी Overheating Problem हो सकता है। इसके साथ ही अगर फोन बार-बार Overheating हो रहा है तो इसका कारण Background में चलने वाले Apps भी हो सकते हैं।

Mobile Overheating Problem से ऐसे पाएं निजात

Mobile Overheating Problem को दूर करने के लिए सबसे सही तरीका है कि फोन को कुछ देर के लिए बंद कर दें। इसके अलावा आप अपने फोन के बैकग्राउंड में चलने वाले Apps को भी बंद कर सकते हैं। अगर आप अपने फोन के स्क्रीन की ब्राइटनेस (Brightness) को कम रखते हैं तो यह भी आपके फोन को ठंडा रखने में कारगर होता है।

धूप के संपर्क से फोन को रखें दूर

अगर आप बाहर निकल रहे हैं तो फोन को सीधे धूप के संपर्क में न रखें। इससे फोन को ठंडा रखने में मदद मिलेगी और Mobile Overheating Problem से आप निजात पा सकेंगे। इसके अलावा फोन हीट होने पर उसे कवर से निकाल दें। लंबे समय तक गेम्स, वीडियो एडिटिंग या वीडियो देखने से बचें। इसे बीच-बीच में रोक भी सकते हैं।

इसके अलावा सबसे खास बात है कि अपने फोन को बराबर अपडेट (Update) करते हैं, इससे आपके फोन के सॉफ्टवेयर (Software) की प्रॉब्लम दूर हो जाती है और आपका फोन स्मूथ चलने लगता है।

यह भी पढ़ेंः-Earthquake Detector : भूकंप आते ही आपको अलर्ट कर देगा Google का ये कमाल का फीचर