Smartphone आजकल हर किसी की जरूरत बन गया है और यह लगभग हर हाथ में दिखता भी है। इसने न केवल लोगों के कम्युनिकेशन को आसान बनाया है, बल्कि ढेरों काम अब चुटकियों में होने लगे हैं।
हालांकि, स्मार्टफोन को चार्ज करने वाले Charger का सही तरीके से काम करना जरूरी है, तभी आप इसे सही तरीके से यूज कर सकते हैं। अगर आपका Mobile Charger किसी भी तरह से खराब हो गया है या फिर उसके तार कटे-फटे दिखाई दे रहे हैं और फिर भी आप उसी चार्जर से मोबाइल का चार्ज कर रहे हैं तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
फोन सही तरीके से नहीं होता चार्ज
ज्यादातर यह बात सामने आती है कि अगर किसी के Mobile Charger की केबल पुरानी हो गई या फिर कट-फट गई है तो उसका भी इस्तेमाल लोग बंद नहीं करते हैं बल्कि उसी से अपने मोबाइल को चार्ज करते हैं।
लोगों का मानना होता है कि जब चार्जर काम कर रहा है तो नए चार्जर की अभी जरूरत ही क्या है लेकिन यह सोच आपको नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे चार्जर से Mobile Charge करने पर कई समस्याएं भी सामने आती हैं, जैसे- मोबाइल का सही तरीके से चार्ज न होना, उसे बार-बार हिलाना-डुलाना या फिर बार-बार चार्जर को प्लग में लगाना।
Mobile Charger से ये हो सकते हैं नुकसान
अगर आप कटे-फटे केबल वाले Mobile Charger का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए कई नुकसान हैं। अगर आपके हाथ गीले हैं या फिर आस-पास नमी है तो आपको करंट लगने का खतरा होता है। इसके अलावा खुले हुए तार या डैमेज वायर से स्पार्किंग का खतरा भी होता है, ऐसे में आग लगने की संभावना भी ज्यादा रहती है।
अगर बार-बार करंट रूक रहा है और आप उसे चालू करने के लिए बार-बार चार्जिंग पोर्ट में लगा रहे हैं तो यह आपके चार्जिंग पोर्ट को भी खराब कर सकता है। इसके साथ ही सबसे बड़ी बात है कि मोबाइल यूजर की Security को भी खतरा होता है। कटे-फटे वायर से आपके साथ भी कोई अनहोनी घटित हो सकती है।
Apple कंपनी ने भी यूजर्स को दी है चेतावनी
प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए पूरी दुनिया के यूजर्स की पसंदीदा कंपनी एप्पल ने भी Mobile Charger को लेकर यूजर्स को सतर्क किया है। एप्पल ने कहा कि डैमेज केबल या फिर नकली चार्जर से मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। इससे न केवल डिवाइस को नुकसान होता है, बल्कि आग लगने या फिर करंट लगने का खतरा भी होता है।
यह भी पढ़ेंः-पाकिस्तान को तबाह करने वाले SkyStriker Drone का जानिए अडानी से क्या है कनेक्शन