Mobile Charge Safety: कई बार यह देखा जाता है कि जब लोगों का फोन चार्ज नहीं होता है या फिर वह पावर बैंक रखना भूल जाते हैं तो ऐसी स्थिति में अगर आपको कहीं चार्जिंग स्टेशन पर फोन चार्ज करने की व्यवस्था मिल जाए तो आप काफी खुश हो जाते हैं, लेकिन आपको बिल्कुल भी नहीं पता है कि यहां पर आपको फोन चार्ज (Mobile Charge Safety) करना कितना महंगा पड़ सकता है.

यह संभव है कि आपका पूरा बैंक अकाउंट भी खाली हो जाए, इसीलिए किसी भी चार्जिंग स्टेशन पर अपना फोन चार्ज करने से पहले जरूर सोच ले क्योंकि यह चेतावनी देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी दे दी है, जिस वजह से अब आपको हर हाल में सतर्क रहना चाहिए.

Mobile Charge Safety: हो सकता है पासवर्ड और डेटा चोरी

Images 2024 12 18T225455 039

यह सुनकर आपको अजीब जरूर लग रहा होगा कि कहीं भी मोबाइल चार्ज करने से आपके पासवर्ड और डेटा चोरी का क्या संबंध है तो आपको बता दे कि मैलवेयर आपके फोन को ढूंढ कर उसे पूरी तरह से संक्रमित कर सकता है, जिससे हैकर्स को आपके फोन का एक्सेस मिल जाता है और उस पर आने वाले ओटीपी, पासवर्ड और सारी डेटा की जानकारी उन्हें मिल जाती है.

यही वजह है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी इस बारे में सलाह दी है कि कहीं भी मोबाइल चार्ज करने से बचे क्योंकि आजकल फ्रॉड करने वाले चार्ज (Mobile Charge Safety) करते वक्त वायरस भेज कर फोन को हैक कर लेते हैं और आपके फोन पर आया हुआ मैसेज भी वह डिलीट कर देते हैं, जिस कारण आपको पता नहीं चल पाता है.

आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपका फोन चार्ज लगते ही कुछ ही मिनट के बाद आपके फोन से सारी जानकारी लीक हो गई है और पैसे भी निकाले जा सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप खुलेआम हैकर्स को अपने पासवर्ड और डेटा एक्सपोर्ट करने का मौका दे रहे हैं.

इस तरह रहे सतर्क

Images 2024 12 18T225448 935

इससे बचने के लिए आपको चार्जिंग स्टेशनों पर फोन चार्ज (Mobile Charge Safety) करने से बचने के अलावा अपने कंप्यूटर और मोबाइल पर सभी सॉफ्टवेयर अपडेट रखने की जरूरत है. साथ ही साथ ईमेल में अटैच फाइल को खोलते समय विशेष रूप से ध्यान रखें. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से या फिर उसे डाउनलोड करने से पहले उस बारे में जरूर चेक करे.

अगर आपको किसी पब्लिक प्लेस पर चार्ज लगाना भी है तो अपने ही चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करें और संभव हो तो अपने पास पावर बैंक जरूर रखें क्योंकि इस तरह की शिकायतें अक्सर देखने को मिल रही है जिस कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.

Read Also: महज 1 लाख रुपये में घर ले जाईये Tata Tiago XE, जानिए कार के फीचर्स और वैरिएंट्स के बारे में