Mission Impossible The Final Reckoning: टॉम क्रूज की जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म अगर आपने थिएटर में मिस कर दी थी, तो अब आपके पास शानदार मौका है। Mission Impossible फ्रेंचाइजी की लेटेस्ट फिल्म The Final Reckoning अब आपके घर की स्क्रीन पर आने को तैयार है।
दुनियाभर में तहलका मचाने के बाद, यह फिल्म भारत में भी बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। अब ये स्पाई थ्रिलर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज के लिए एकदम लाइन में है, यानी अब आप घर बैठे इस हाई-ऑक्टेन मिशन का मजा ले सकते हैं। लेकिन अब जिन दर्शकों को इसे सिनेमाघरों में देखने का मौका नहीं मिला, वो इसे घर बैठे आराम से देख सकते हैं। आखिर कब और कहां? आइए जान लेते हैं।
अब ओटीटी पर भी आएगी टॉम क्रूज़ की सुपरहिट फिल्म
Mission Impossible की यह आठवीं फिल्म अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने को तैयार है। फिल्म को मई 2025 में थिएटर में रिलीज किया गया था और तब से इसकी चर्चा हर जगह थी। अब करीब दो महीने बाद इसे ओटीटी पर रेंट या परचेज फॉर्मेट में देखा जा सकेगा। यह जानकारी खुद फिल्म की टीम ने एक वीडियो के ज़रिए दी है, जिसमें इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की तारीख भी सामने आ चुकी है।
19 अगस्त से यहां देख पाएंगे Mission Impossible: The Final Reckoning
अगर आप Mission Impossible को देखने के लिए उत्साहित हैं, तो तारीख नोट कर लीजिए। आपको बता दें कि 19 अगस्त 2025 से ये फिल्म ऑनलाइन उपलब्ध होगी। हालांकि, यह फिल्म अभी सब्सक्रिप्शन फ्री में नहीं आएगी, बल्कि आपको इसे खरीदना या किराये पर लेना होगा। फिल्म को आप Amazon Prime Video, Apple TV और Fandango At Home जैसे प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं। यानी, अब टॉम क्रूज की स्पाई थ्रिलर आपके हाथ में होगी, बस एक क्लिक की दूरी पर।
यह भी पढ़ेंः- Upcoming Mobile : भारत आ रहे Realme 15 सीरीज से लेकर iQOO Z10R और lava blaze dragon तक
क्या है इस बार का मिशन? कहानी में है हाई-टेक ट्विस्ट
इस बार का मिशन पहले से भी ज्यादा खतरनाक और हाई-टेक है। फिल्म में एथन हंट (Tom Cruise) और उनकी IMF टीम एक ऐसे दुश्मन से लड़ती है जो इंसान नहीं, बल्कि एक एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम है जिसका नाम Entity। ये एआई सिस्टम दुनिया को कंट्रोल करने की ताकत रखता है और अगर समय रहते इसे रोका न गया, तो इंसानियत को भारी नुकसान हो सकता है। फिल्म में हेली एटवेल, मारिएला गैरिगा और हन्नाह वाडिंगहैम जैसे मंझे हुए कलाकार भी टॉम क्रूज का साथ निभा रहे हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।