Mirzapur 4 : मिर्जापुर के दीवानों के लिए बड़ी खबर! प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित क्राइम ड्रामा सीरीज मिर्जापुर का चौथा सीजन अब पूरी तरह से कन्फर्म हो चुका है। Excel Media & Entertainment और Prime Video ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि मिर्जापुर सीजन 4 पर काम तेज चल रहा है। सीजन 3 की जबरदस्त कामयाबी के बाद, अब कालीन भैया और गुड्डू पंडित के बीच की जंग एक नए, और शायद ज़्यादा खतरनाक मोड़ के साथ लौटेगी।
Mirzapur 4 : कब और कहाँ देख पाएँगे
खबरों की मानें तो, Mirzapur 4 की रिलीज़ डेट 2025 के अंत या फिर 2026 की शुरुआत में तय की जा सकती है। आपको याद होगा, मिर्जापुर सीजन 3 को Prime Video पर 5 जुलाई 2024 को रिलीज किया गया था।
इस साल की शुरुआत में, Prime Video ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ख़ास बोनस एपिसोड भी साझा किया था, जिसने दर्शकों के बीच सीजन 4 को लेकर उत्सुकता को और बढ़ा दिया था।
इस एपिसोड में मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) सिर्फ़ एक नैरेटर के तौर पर दिखे थे, जो सीजन 3 के कुछ डिलीटेड सीन्स पर अपनी राय दे रहे थे। इससे एक बात तो साफ़ है कि मुन्ना भैया की वापसी को लेकर रहस्य बरकरार रहेगा, और शायद कुछ बड़ा प्लान किया जा रहा है।
Mirzapur 4 : क्या होगा ख़ास?
सीजन 3 के बाद कई बड़े सवाल अनसुलझे रह गए थे। सबसे अहम सवाल यही है कि अब मिर्जापुर की गद्दी पर कौन राज करेगा? गुड्डू पंडित (अली फज़ल) ने भले ही गद्दी पर कब्ज़ा कर लिया हो, लेकिन क्या वह इसे बनाए रख पाएँगे?
दूसरी तरफ़, कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) अभी भी मैदान में डटे हैं, और उनका बदले का जुनून पहले से कहीं ज़्यादा भयानक होने वाला है। गद्दी के लिए यह जंग अब और भी ज़्यादा ख़ून-ख़राबा लेकर आएगी, ख़ासतौर पर जब शरद शुक्ला अब तस्वीर से बाहर हो चुके हैं। लेकिन क्या वह सचमुच मर चुके हैं, या पर्दे के पीछे कोई नई साज़िश रच रहे हैं? यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।
Mirzapur 4 : नए दुश्मनों का होगा आगमन?
जब पुराने दुश्मन या तो ख़त्म हो चुके हैं या फ़िर कहीं छिपे हुए हैं, तो मिर्जापुर में अब नई साज़िशों और नए चेहरों की एंट्री होना तय है। राजनीति, हिंसा, बदला और सत्ता की अंधी लालच – Mirzapur 4 एक बार फिर वही सब कुछ लौटाएगा, जिसके लिए फैंस इस सीरीज को इतना पसंद करते हैं।
आपको बता दें कि मिर्जापुर सीजन 4 को Excel Entertainment के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं। सिनेमैटोग्राफी की ज़िम्मेदारी संजय कपूर ने संभाली है, और एडिटिंग का काम मनन मेहता व अंशुल गुप्ता देख रहे हैं।
म्यूज़िक डायरेक्शन जॉन स्टीवर्ट एडुरी का है, जिन्होंने पहले सीजन में भी शानदार बैकग्राउंड स्कोर दिया था। सच कहूं तो, अब देखना ये है कि कालीन भैया अपनी चाल कैसे चलते हैं और क्या गुड्डू पंडित मिर्जापुर की सल्तनत को बचा पाते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ेंः- Samsung Galaxy M36 : बजट में मिल रहा है बेहतरीन कैमरा और पावरफुल बैटरी
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।