तमाम सख्ती के बावजूद नाबालिगों द्वारा दोपहिया और चारपहिया वाहनों को चलाने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसका बात को Minor Driving e-Challan की रिपोर्ट ने भी पुख्ता कर दिया है। लाड़-प्यार में अपने बच्चों को अपनी गाड़ी पकड़ाने वाले माता-पिता को अब मोटा Challan भरना पड़ रहा है। आइए जानते हैं कि किस राज्य में कितने e-Challan हुए हैं और कौन राज्य लिस्ट में सबसे ऊपर रहा।
सरकार ने Minor Driving e-Challan को लेकर पेश किया आंकड़ा
Central Government के सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से हाल ही में राज्यसभा में e-Challan को लेकर आंकड़े पेश किए गए। सरकार की तरफ से बताया गया कि पिछले 2 सालों में 1,497 ऐसे Challan काटे गए, जिसमें नाबालिगों द्वारा वाहन चलाया जा रहा था। इन चालानों की राशि भी कोई छोटी-मोटी नही है, बल्कि यह 48 लाख रूपए के करीब है। इस तरह आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह मनमाने ढंग से नाबालिग वाहन चला रहे हैं।
जानिए कहां, कितने कटे वाहनों के Challan
सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर राज्यों द्वारा साझा किए गए डेटा पर नजर डालें तो Bihar State में सबसे अधिक Minor Driving e-Challan किए गए यानी यहां पर सबसे अधिक नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़े गए। सड़क परिवहन मंत्री Nitin Gadkari ने एक सांसद के सवाल के जवाब में बताया कि बिहार में सबसे ज्यादा 2023 और 2024 में कुल 1,316 Minor Driving e-Challan किए गए हैं। इस तरह इस राज्य में वसूली गई जुर्माने की रकम भी सबसे ज्यादा रही।
यूपी में सबसे कम मामले
Minor Driving e-Challan को लेकर दी गई जानकारी में सामने आया कि यूपी में सिर्फ एक चालान दर्ज किया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले दो सालों में देश के 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल जुर्माना 48 लाख रूपए दर्ज किया गया। यह रकम 1,497 E-challan करने पर जमा की गई।
सबसे अधिक जुर्माना Bihar से वसूला गया, जहां पर चालान की रकम 44.3 लाख रूपए रही। Jammu-Kashmir से 1.4 लाख रूपए, Chhattisgarh से 1.3 लाख रूपए, Uttarakhand से 1 लाख रूपए और Uttar Pradesh में सिर्फ 23,150 रूपए का चालान किया गया।