हाल ही में भारत सारकार द्वारा महिलाओं और बेटियों के लिए एक पहल शुरु की गई है. इस योजना के तहत सरकार सभी महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाने और उनको वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना चाहती हैं. इस में महिलाओं और बेटियों को जमा राशि पर कमाल का रिटर्न दिया जाने वाला हैं.
अगर आप भी इस योजना में लाभ लेना चाहती है तो आज ही अपनी किसी पास की बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना खाता खुलवा ले. बता दें की सकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का नाम महिला सम्मान बचत पत्र योजना हैं. जो कि एक काफी सुरक्षित और आसान निवेश है. इसमें महिलाएं लगभग 7.5% का आकर्षक ब्याज ले सकती है. योजना में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को लगभग 2 साल के निवेश करना होगा. जिसके बाद आपको 7.5% ब्याज के साथ आपको पूरा पैसा वापस मिल जाएगा.
निवेश की सीमा और लाभ :
इस योजना में निवेश करने कि अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये रखी गई है. इस योजना में आपकी जितनी क्षमता हो उतनी रकम का निवेश कर सकती है. तो आइए हम आपको यह बताते कि आपको आपके पैसे का कितना रिटर्न मिलेगा.
बता दें कि यदि आप इसमें लगभग 50 हजार रुपये का निवेश करती है तो 7.5% ब्याज दर के साथ दो साल में आपको 8,011 रुपये का कुल ब्याज मिलेगा.
- अगर आप 1 लाख रुपये का निवेश करती है तो आपको 1 लाख 16 हजार 22 रुपये मिलेंगे.
- ड़ेढ लाख रुपये का निवेश करने पर आपको 1 लाख 74 हजार 33 रुपये मिलेंगे.
- इसी के साथ ही अगर आप 2 लाख रुपये का निवेश करती है तो आपको 2 लाख 32 हजार 44
- रुपये मिलेंगे जिसमें आपको 32 हजार 44 रुपये का ब्याज प्राप्त होगा.
खाता खोलने की प्रक्रिया :
इस योजना में खाता खोलने के लिए आपको कुछ सरल प्रक्रिया को पूरा करना होगा. इसमें सबसे पहले आपको बैंक से दिया गया एकत फॉर्म दिया जाएगा. जिसके बाद आपको आपको केवाईसी (KYC) के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, और हाल की पासपोर्ट साइज फोटो जमा करने होंगे.
समस से पहले पहले निकालने की है सुविधा :
इस योजना में एक लाभ यह भी है कि अगर आप समय से पहले पैसे को निकालना चाहती है तो आप निकाल सकती है. लेकिन आपको इस बात का खास ध्यान देना होगा कि खाते से पैसे एक साल बाद ही निकल सकते है. इसी के साथ ही आप जमा राशि का केवल 40% रकम निकाल सकती हैं. यदि खाताधारक को गंभीर बीमारी हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में खाता बंद करवा सकते हैं, लेकिन ब्याज दर में 2% की कमी आ जाती है। इस स्थिति में 5.5% ब्याज दर के हिसाब से राशि वापस की जाती हैं.