मोदी सरकार होम लोन: अगर आप भी भारत में रहने वाले निवासी है और आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग (एलआईजी) या फिर मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) परिवार से आते हैं. तो यह खबर आप के लिए ही है. दरअसल PM नरेंद्र मोदी आपको घर बनाने पर एक बड़ी सब्सिडी देने वाले है.
बता दें कि केंद्र सरकार की योजना- प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत EWS, LIG और MIG को दायरे में रखा गया है. जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का लाभ आप तभी ले सकते है जब देश में कही भी आपका कोई भी पक्का मकान नहीं होगा.
होम लोन के लिए किस वर्ग के लिए क्या है दायरा
सरकार ने जिसकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये है उनको EWS की कैटेगरी में रखा है. इसकी के साथ ही जिन लोगों की वार्षिक आय 3 लाश रुपये से 6 लाख रुपये उन लोगों को LIG की कैटगरी में रखा गया है.
इसके अलावा 6 से 9 लाख वाले वार्षिक आय के लोगों को MLH परिवार में शामिल किया गया है. अगर आप की भी आय इतनी ही है तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
होम लोन योजना के 4 कंपोनेंट
बता दें कि इस योजना की शुरुआत चार अलग-अलग माध्यम से किया जाने वाला है. जिसमें की इस योजना का लाभ लेने वाले लोगों को आधारित निर्माण (BLC), भागीदारी में किफायती आवास (AHP), किफायती किराये के आवास (ARH) और ब्याज सब्सिडी योजना (ISS) में से किसी एक घटक को चुनना होगा. जिस पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी.
बता दें कि सरकार द्वारा योजना का लाभ लेने वाले लोगों को 5 साल की किस्तों पर लगभग 1.80 लाख रुपये की सहायता दी जाने वाली हैं.
ब्याज सब्सिडी योजना की डिटेलस
बता दें कि होम लोन योजना के तहत लाभार्थी को होम लोन के तौर पर सब्सिडी दी जाएगी. अगर आप लगभग 35 लाख रुपये का अपना घर लेते है, तो इसमें आपको लगभग 25 लाख रुपये का लो सरकार द्वारा दिया जाएगा. जिसके बाद लाभार्थी को 12 वर्ष की अवधि तक के पहले 8 लाख रुपये के लोन पर 4 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी के पात्र होंगे.
इसकी जानकारी के लिए लाभार्थी वेबसाइट, ओटीपी या स्मार्ट कार्ड के जरिए अपने खाते की जानकारी ले सकते हैं.
ALSO READ: 20 हजार से भी सस्ते में मिल रहा Motorola Edge 50 Neo, उठा लें मौके का लाभ, सिर्फ इतने दिन की है लुट