दिग्गज अमेरिकी कंपनी Microsoft Technology की दुनिया में Advance Quantum Processor के जरिए तहलका मचाने वाली है। यह चिपसेट पारंपरिक Quantum Processor से कहीं ज्यादा Advance होगा, जिसके जरिए लाखों कम्प्यूटर स्केल किए जा सकेंगे। इस Advance चिप के मार्केट में उतरने से Technology Field में बड़े बदलाव आने तय हैं। आइए जानते हैं कि क्या है माइक्रोसॉफ्ट का Advance Quantum Processor और यह कैसे काम करता है।
टॉपोलॉजिकल सुपरकंडक्टर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है Advance Quantum Processor
Microsoft कंपनी ने जिस Advance Quantum Processor Majorana 1 का ऐलान किया है, वह टॉपोजिकल सुपरकंडक्टर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। दरअसल, पारंपरिक Quantum Processor अभी तक डेटा प्रोसेसिंग के लिए इलेक्ट्रॉन्स पर ही डिपेंड होते हैं लेकिन Advance Quantum Processor Majorana 1 अपनी प्रोसेसिंग के लिए टोपोकंडक्टर्स और एटम का इस्तेमाल करेगा। सबसे खास बात यह बताई जा रही है कि Advance Quantum Processor Majorana 1 में गलतियों की संभावना न के बराबर होगी। यही नहीं यह पारंपरिक चिपसेट की अपेक्षा अधिक स्थिर और विश्वसनीय क्वांटम Computing Experience लोगों को देने वाला है।
अधिक स्केलेबल और स्टेबल होगा Advance Quantum Processor Majorana 1
दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि Advance Quantum Processor Majorana 1 वर्तमान में आने वाले चिप्स के मुकाबले कहीं अधिक स्केलेबल और स्टेबल होगा। दरअसल, Google, Intel और IBM जैसी कंपनियों के क्वांटम चिप अभी इलेक्ट्रॉन्स पर ही बेस्ड हैं यानी यह Data Processing इसी के जरिए करते हैं। इनके क्वांटम प्रोसेसर तेजी और सटीकता से काम करने के अलावा जटिल एरर करेक्शन पर भी काम करते हैं। ऐसे में Microsoft का दावा कितना सच साबित होगा, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।
Advance Quantum Processor Majorana 1 के ये हो सकते हैं बेनिफिट्स
Advance Quantum Processor Majorana 1 के बेनिफिट्स पर नजर डालें तो इसके जरिए नई दवाओं की तेज खोज होगी, अधिक कुशल बैट्रियां और पैनल बनेंगे, Artificial Intelligence को यह और भी प्रभावशाली बना देगा, Internet, Cyber और Digital Security को कई गुना बढ़ाने के साथ ही यह जटिल साइंटिस्ट रिसर्च व मैथमैटिकल प्रॉब्लम को काफी आसानी से सॉल्व कर देगा।
आम लोगों तक पहुंचने में लगेगा काफी समय
Advance Quantum Processor Majorana 1 को आम लोगों तक पहुंचने में अभी काफी समय लगने वाला है। कंपनी का कहना है कि Advance Quantum Processor Majorana 1 को बनाने में ही 17 साल का समय लगा है और इस चिप के लॉन्च होने में अभी कई साल है क्योंकि इस Processor की तकनीक अभी रिसर्च और डेवलपमेंट स्टेज में है।
यह भी पढ़ेंः-10,000 रूपए सस्ता मिलेगा Apple iPhone 16e, सेल शुरू होने से पहले सामने आई Offer की डिटेल