भारत से होड़ करने के सपने देख रहे Pakistan की हालत दिनों-दिन पतली होती जा रही है। भारत जहां पूरी दुनिया का मैन्युफैक्चरिंग हब बनता जा रहा है, वहीं पाकिस्तान में स्थित कंपनियां भी अब अपना कारोबार समेटने में लगी हुई है। खबर आ रही है कि अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Microsoft पाकिस्तान से अपना कामकाज समेट रही है। इसको लेकर पहले ही कर्मचारियों को भी सूचित कर दिया गया था।

25 साल पहले शुरू किया था काम

रिपोर्ट्स की मानें तो Microsoft Company का पाकिस्तान में केवल एक ऑफिस बचा हुआ है, जहां पर सिर्फ 5 लोग ही काम करते हैं। करीब 25 साल पहले माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने पाकिस्तान में कदम रखा था और इसमें जव्वाद रहमान नाम के शख्स ने अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, अब कंपनी ने अपना कारोबार यहां से समेटने के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है और यह Pakistan के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।

जव्वाद रहमान ने ही दी जानकारी

पाकिस्तान में Microsoft Company को लाने का श्रेय लेने वाले जव्वाद रहमान ने खुद अपने लिंक्डइन पोस्ट में कंपनी के कामकाज बंद करने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि एक युग खत्म हो गया। मुझे 25 साल पहले जून महीने में पाकिस्तान में माइक्रोसॉफ्ट को लॉन्च करने की अहम जिम्मेदारी मिली थी। कहा कि कंपनी के कामकाज समेटने की बात से बचे हुए कर्मचारियों को अवगत कराया गया था। रहमान ने कहा कि दिग्गज कंपनी का पाकिस्तान से जाना गंभीर सवाल खड़े करता है।

यह भी पढ़ेंः-Insect-Killer Device : बारिश में कीटों से निजात , यह लालटेन जैसा डिवाइस है कमाल का!

Microsoft Company ने क्या कहा

पाकिस्तान से अपना बोरिया बिस्तर समेटने को लेकर आ रही खबरों के बीच Microsoft Company की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन पाकिस्तान में कंपनी के काम बंद होने से पड़ोसी देश को करारा झटका लगा है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी दुनिया की दिग्गज कंपनियों में से एक है और इसका कारोबार 190 से अधिक देशों में फैला हुआ है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।