MG Windsor Pro Vs Hyundai Creta Electric: अगर आपका इस समय कार खरीदने का प्लान और आप ये बात समझ नहीं पा रहे हैं कि आपके लिए कौन सी कार बेस्ट रहेगी तो बता दें ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी MG मोटर्स ने 6 मई 2025 को MG Windsor Pro EV को औपचारिक रूप से लॉन्च कर दिया है।

यह गाड़ी मार्केट में सीधे तौर पर जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाली Hyundai Creta Electric को टक्कर देगी। बैटरी, रेंज, मोटर, फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से कौन सी इलेक्ट्रिक गाड़ी आपके लिए खरीदने के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। आपको इस आर्टिकल में हम पूरी जानकारी कंप्रैरिजन के साथ देंगे।

MG Windsor Pro Vs Hyundai Creta Electric बैटरी और रेंज

Hyundai Creta Electric

JSW MG Windsor Pro EV में निर्माता ने 52.9 KWh क्षमता की बैटरी दी है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 449 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसे 60 kW DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 50 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें लगी मोटर इसे 136 PS की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क देती है।

दूसरी ओर, Creta Electric को दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 42 KWh की बैटरी से 390 किलोमीटर की रेंज और 51.4 kWh की बैटरी से सिंगल चार्ज पर 473 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें लगी मोटर से इसे महज 7.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड से चलाया जा सकता है। इसकी बैटरी को DC चार्जर से 58 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, 11kW वॉल बॉक्स चार्जर से इसे 10 से 100 फीसदी तक चार्ज होने में चार घंटे का समय लगता है।

फीचर्स

MG Windsor Pro EV

MG Windsor Pro EV में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डुअल टोन इंटीरियर, V2L और V2V भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें एंबियंट लाइट, इनफिनिटी ग्लास रूफ, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, चार स्पीकर, चार ट्वीटर, सब वूफर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, वुडन फिनिश, 604 लीटर बूट स्पेस, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, कनेक्टेड डीआरएल, पावर्ड टेलगेट, 18 इंच एलॉय व्हील, ग्लास एंटीना, फ्लश डोर हैंडल जैसे फीचर्स हैं।

वहीं क्रेटा इलेक्ट्रिक में इन कार पेमेंट, डिजिटल की, शिफ्ट बाय वायर, सिंगल पेडल ड्राइव, व्हीकल टू लोड, एडवांस क्लाइमेट कंट्रोल, बोस का 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 10.25 इंच डुअल कर्विलिनियर स्क्रीन के साथ एचडी इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, 268 भाषाओं में वॉयस कमांड, पैनोरमिक सनरूफ, हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, ग्रेनाइट ग्रे और डार्क नेवी कलर इंटीरियर है।

इसके साथ ही इसमें ओशन ब्लू कलर की एंबिएंट लाइट्स, फ्लोटिंग कंसोल, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए अलॉय व्हील्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 2610 mm व्हीलबेस, 8 वे पावर्ड फ्रंट सीट, ड्राइवर मेमोरी सीट, 22 लीटर फ्रंक स्पेस, 433 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

JSW MG विंडसर प्रो EV में सेफ्टी का भी काफी ध्यान रखा गया है। इसमें छह एयरबैग, ABS, EBD, हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ESP, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर, फॉलो मी हेडलैंप, LED कॉर्नरिंग लाइट, ESS, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ISOFIX चाइल्ड एंकरेज के साथ ही लेवल 2 ADAS जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

ADAS के साथ ही इसमें 12 एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें ट्रैफिक जाम असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन फंक्शन, FCW, IHBA, ISC शामिल हैं। वहीं हुंडई क्रेटा ईवी में सेफ्टी का भी काफी ध्यान रखा गया है। इसमें एडवांस हाई स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल किया गया है।

इसके अलावा इसमें लेवल-2 एडीएएस, छह एयरबैग, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ईपीबी, ऑटो होल्ड, हिल होल्ड असिस्ट, ईएससी, वीएसएम, आईएसओफिक्स चाइल्ड एंकरेज, टीपीएमएस के साथ 19 सेफ्टी फंक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स होंगे। इनके साथ ही सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एसवीएम, बीवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर, पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं।

MG Windsor Pro Vs Hyundai Creta Electric कीमत

जेएसडब्ल्यू एमजी विंडसर प्रो को भी BaaS के साथ पेश किया जा रहा है। इसके साथ इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.50 लाख रुपये रखी गई है। बैटरी के साथ इसकी इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये रखी गई है। इस कीमत पर पहली आठ हजार बुकिंग की जाएंगी। इसके बाद कार की कीमतों में बदलाव किया जा सकता है।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की एक्स-शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 24.37 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ेंः-एक छोटे से पार्ट से बदल जाएगी आपके बाइक की लाइफ, मिलेगा इतना माइलेज