Electric Cars का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है और लोग जमकर इसे खरीद रहे हैं। कंपनियां भी शानदार रेंज के साथ ही प्रीमियम फीचर्स से लैस गाड़ियों को लगातार मार्केट में उतार रही हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको MG Windsor EV Vs Hyundai Creta Electric के बीच तुलना करके बताने वाले हैं कि दोनों में से कौन रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में किस पर भारी पड़ती है।
MG Windsor EV Vs Hyundai Creta Electric : Price
MG Windsor EV Vs Hyundai Creta Electric के बीच प्राइस की तुलना करें तो एमजी विंडसोर ईवी प्रो की एक्स-शोरूम प्राइस 17.25 लाख रूपए है। हालांकि, अगर आप बैटरी-एज-ए-सर्विस ऑप्शन के साथ इसे खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 12.49 लाख रूपए और 4.9 रूपए प्रति किलोमीटर बैटरी रेंट देकर भी खरीद सकते हैं। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के कीमत की बात करें तो यह 17.99 लाख रूपए की कीमत से शुरू होता है और 24.37 लाख रूपए तक जाता है।
Range and Battery
MG Windsor EV Vs Hyundai Creta Electric के बीच रेंज और बैटरी को लेकर तुलना करें तो एमजी विंडसोर ईवी में 52.9 केडब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है, जो कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद 449 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।
यह 7.4 केडब्ल्यू एसी चार्जर से 9.5 घंटे में फुल चार्ज होती है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं। इसमें लगी 42 केडब्ल्यूएच की बैटरी 390 किलोमीटर और 51.4 केडब्ल्यूएच की बैटरी 473 किलोमीटर तक की शानदार रेंज देती है। यह 11 केडब्ल्यू एसी चार्जर से 4-4.5 घंटे में Full Charge हो जाती है।
स्पेसिफिकेशन्स
MG Windsor EV Vs Hyundai Creta Electric के बीच स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें तो एमजी विंडसोर ईवी प्रो में 15.6 इंच की टचस्क्रीन, लेवल 2 एडास, पैनोरमिक सनरूफ और V2L के साथ V2V जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
इसकी लंबाई 4,295 एमएम है और यह 2,700 एमएम के व्हीलबेस के साथ आती है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स के साथ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। इसकी लंबाई 4,340mm और इसका व्हीलबेस 2,610mm है।
यह भी पढ़ेंः-अरबपति बन गए YouTuber MrBeast, जानिए कैसे हासिल किया ये मुकाम