MG Windsor EV इंडियन मार्केट में जमकर धमाल मचा रही है और लोगों को यह खूब पसंद आ रही है। अपनी लॉन्चिंग के 6 Month के भीतर ही इसने अपनी बिक्री से नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। घरेलू मार्केट में यह टाटा नेक्सॉन ईवी को जोरदार टक्कर दे रही है और देश में तेजी से ग्रोथ करने वाली ईवी बन गई है।
6 महीने में बिक गईं इतनी Units
लॉन्च होने के 6 महीनों के भीतर ही MG Windsor EV की 20,000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है। यह बदलते दिन के साथ नए-नए रिकॉर्ड कई कायम कर रही है। कंपनी ने इसे मार्केट में इसे 9.99 लाख रूपए की कीमत पर लॉन्च किया था और इसे बिना बैटरी की लागत के साथ उतारा गया था।
कंपनी ने ग्राहकों को कार के साथ बैटरी एज सर्विस का ऑफर दिया था और इसके लिए 3.9 प्रति किलोमीटर का रेट तय किया गया। इस Offer के चलते कार की अपफ्रंट कॉस्ट कम हो गई है और लोगों को यह खूब पसंद आ रही है।
MG Windsor EV : पावर
MG Windsor EV के पावर की बात करें तो कंपनी इसमें 38kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक ऑफर करती है। यह बैटरी 100 केडब्ल्यू की पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 332 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
बता दें कि पिछले कई महीनों में इस कार ने अपने सेल्स के दम पर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा नेक्सॉन ईवी को भी पछाड़ दिया है और खुद उसकी जगह पर काबिज हो गई है। इससे कंपनियों की मुश्किल भी बढ़ गई है।
फीचर्स
MG कंपनी की कार्स अपने लग्जरियस फीचर्स के लिए जानी जाती हैं और MG Windsor EV में भी कंपनी ने दमदार फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने इसमें एरो लाउंज सीटें दी हैं, जो कि सफर करने वाले लोगों को बेहतरीन थाई सपोर्ट देती हैं और उनकी थकावट को भी कम करती हैं।
इन एरो लाउंज सीट्स को 135 डिग्री तक रिक्लाइन किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 15.6 इंच की बड़ी टचस्क्रीन भी दी गई है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में और भी बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, जिससे यह ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है।
यह भी पढ़ेंः-Electric Two-Wheeler खरीदने पर मिलेगी 36,000 की सब्सिडी, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ