अगर हम आपसे कहें कि आपकी चलती-फिरती कार किचन भी बन सकती है तो आप शायद यकीन नहीं करेंगे। Electric Cars की तरफ लोग तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं तो कार कंपनियां भी इसमें नए-नए फीचर्स को ऐडऑन कर उनके एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बनाने में जुटी हुई है।
मार्केट में कई ऐसी कारें मौजूद हैं, जिसमें न सिर्फ आप सफर कर सकते हैं बल्कि इस आप अपना फोन, लैपटॉप चार्ज कर सकते हैं, यहां तक कि इसमें आप खाना भी पका सकते हैं। हाल ही में लॉन्च हुई MG Windsor EV Pro में कुछ ऐसे ही कमाल के फीचर्स मिलने वाले हैं।
MG Windsor EV Pro हाल ही में हुई है लॉन्च
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में इंडियन मार्केट में MG Windsor EV Pro को लॉन्च किया है। यह कपंनी की बेस्ट सेलिंग कार एमजी विंडसोर की नया अवतार है और इसमें जो फीचर्स दिए गए हैं, उसने ग्राहकों को दीवाना बना दिया है। शानदार लुक के साथ बेहतरीन इलेक्ट्रिक मोटर से इसको लैस किया गया है और इसमें बड़ा Battery Pack भी दिया गया है। इसके साथ ही कार में कई ऐसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो कि इसे पहले से और अधिक बेहतर बनाते हैं।
चलती-फिरती बन गई Power Station
MG Windsor EV Pro में व्हीकल टू लोड टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके जरिए आप कार से सीधे बिजली लेकर दूसरे डिवाइसेस को चला सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि आप अपनी इस इलेक्ट्रिक कार से दूसरी इलेक्ट्रिक को भी चार्ज कर सकते हैं। इस तरह जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपनी इस ईवी को चलता-फिरता स्टेशन बना दिया है। अब मार्केट में MG, Hyundai और Kia जैसी कंपनियां अब व्हीकल टू लोड टेक्नोलॉजी से लैस इलेक्ट्रिक कारों को बाजार में उतार रही हैं।
जानिए क्या है ये Technology
MG Windsor EV Pro में यूज की गई व्हीकल टू लोड टेक्नोलॉजी काफी गेमचेंजर साबित होने वाली है। इसके जरिए आप कार से सीध इंडक्शन कुकर, कॉफी मशीन या माइक्रोवेव जैसे डिवाइसेस को कहीं भी और कभी भी चला सकते हैं। अगर आप ट्रैलवर हैं या कैंपर्स हैं तो अब आप बिना जनरेटर के भी बिजली पा सकते हें। इसके जरिए आप खाना बनाने के साथ ही लैपटॉप चार्ज करने, मोबाइल फोन चार्ज करने जैसे काम काफी आसानी से कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः- घर के हर कोने में कैसे पाएं मजबूत WiFi सिग्नल?